चुनाव 2020

कोरोना महामारी से हो रही मौतों इसे कंट्रोल करने के झूठे दावों के बीच बिहार विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है।महामारी की विपदा की वजह से कोई खुलकर कुछ कह नहीं रहा पर नेताओं के लिये कुर्सी के खेल से प्रिय विषय भला क्या हो सकता। 140 करोड़ की वर्चुअल रैली हो,जदयू की गुपचुप चुनावी तैयारी हो या लालू पुत्रों के राजनैतिक दौरे सब चुनावी तैयारी के ही संकेत दे रहे हैं। मुंगेर प्रमंडल के अंतर्गत पड़नेवाले विधानसभा क्षेत्रों में भी नेताओं की फुसफुसाहट जारी है लेकिन महामारी का प्रकोप इनके मुहं पर मास्क लगाने को मजबूर किये हुए है। एक आशंका यह भी जताई जा रही है कि लॉक डाउन के मद्देनजर चुनाव की तिथियों को टाला भी जा सकता है।देश और सूबे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये चुनावों की तारीख का टलना सर्वश्रेष्ठ निर्णय होगा पर इसे वैधानिक अड़चनों की वजह से कैसे और कबतक टाला जा सकता है यह तो महामहिम और सदन ही निश्चित करेगा। वैसे महामारी को नियंत्रित करने और मरीजों को ईलाज की पर्याप्त सुविधा मुहैया कर पाने में असफल रही सरकार को चुनावों में जनता के आक्रोश की आशंका भी जरूर सता रही होगी। नेताओं की तरह पत्रकारिता का भी धर्म खबरों को जनता के सामने लाना है।मुंगेर टाइम्स भी चुनावी घोषणा के अनुरूप अपना चुनावी घोड़ा सम्पूर्ण मुंगेर प्रमंडल में छोड़ने की तैयारी में है।हर विधानसभा के सटीक विश्लेषण के लिये हमें विधानसभा वार रिपोर्टर की आवश्यकता है।चूंकि हम नए हैं और जन पत्रकारिता के जुनून से खुद के दम व संसाधनों के बल पर यह काम करना चाहते हैं तो इसके लिए हमें जन पत्रकार की जरूरत है। बिहार टाइम्स में जन पत्रकार बनने के लिये किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता या अनुभव की जरूरत नहीं है।इच्छुक आवेदकों के पास एक मध्यम दर्जे का स्मार्टफोन,हिंदी भाषा पर पकड़ होना आवश्यक है।इन चीजों से ज्यादा जरूरी है जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता व पत्रकारिता का जुनून।हमारे जन पत्रकार अंशकालिक तौर पर कार्य करेंगे और स्वेच्छिक सेवाएं देंगे। हम जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे तो उन्हें एक सम्मानजनक राशि मानदेय के तौर पर दी जाएगी। हम इस पोस्ट के माध्यम से मुंगेर प्रमंडल के मुंगेर,खड़गपुर, तारापुर,चकाई, झाझा,जमुई,सिकंदरा, शेखपुरा,बरबीघा, लखीसराय, सूर्यगढ़ा, बेगूसराय, मटिहानी, तेघड़ा, बछवाड़ा, बखरी, चेरिया बरियारपुर, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, अलौली,बेलदौर एवं परबत्ता विधानसभा में रहने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं, निजी स्कूलों में या ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों व सोशल मिडिया पर सक्रिय अन्य लोगों से भी Munger Times से जुड़ने का आमंत्रण देते हैं। हम सब मिलकर सच्ची व अच्छी पत्रकारिता के हमारी मुहिम को एक नया आयाम देंगे यह हमारा संकल्प है। इच्छुक व्यक्ति कमेंट बॉक्स में सब्सक्रिप्शन कॉलम में अपना विवरण दें और हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने