लोलचनमा की पाती

लाल चंद बिहारी उर्फ लोल चनमा का होशियार सिंह के नाम खुला पत्र


मितरों 
जय राम जी की
हम सकुशल हैं और आपके कुशलता की कामना करते हैं।वैसे तो सब ठीके है ई कोरोना को लेके थोड़े बहुत टेंशन है हां ई बीच में बगल वाला ओली बाढ़ भेज दिया न उ से परेशानी डबल हो गया है।वैसे हमरा सब ठीक है थोडा बहुत चिंता नौकरी को लेकर है हम त लॉक डाउन शुरू होते ही बेरोजगार कर दिए अउ जल्दबाजी में ट्रेन पकड़कर घरे धड़ लिए थे पर हमरा लड़कवा उ त बंगलोर में कम्पनी में काम करता है न वहीं रह गया था।सब ठीके था हम भी यही सोच के सुखी थे कि चलो एगो बेटा नौकरी करिए रहा है हम भी इसी बहाने थोड़ा विश्राम कर लेंगे।
मुदा  इधर थोड़ा गड़बड़ हो गया,कम्पनी वाला  पहले लईकवा का दरमाहा आधा किया अउ अब साफे बंद कर दिया बोला प्रोडक्शन बंद हो गया त दरमाहा कहां से देंगे।खैर कौनो चिंता का बात नहीं है बाप दादा का दिया हुआ जमीन जायदाद कौन दिन काम आएगा।बेटा को बोले कि चल आओ हिंये दोनों बाप पूत मिलके अपना खेते में केतारी उपजाएँगे अउ स्टार्टअप लगाके उसका जूस टेट्रा पैक में पैक कर के बेचेंगे।ई सब बतिया रहे थे मेहरारू बमक के बोली हां हां इतना बड़ा जायदाद था हीं त दुनु बाप बेटा बम्बई अउ बंगलोर छूछुआने काहे गए थे।बोलने लगी हमरा त  करमे फुट्टल था जे तोहर जइसन से बियाह हो गया। 
बाकी सब ठीक है बस नीतीश बाबू वाला 1000 रुपैया इस महीना नहीं मिला है,मुखिया जी बोले कि उप्पर से पैसा नहीं आया है।माहिर महाजन से अभी कर्जा लेकर कइसहूं काम चला रहे हैं बाकि लईकवा  बोला है कि दरमाहा चालू होगा त  सूद सहित चूका देंगे।   
आज संझिया बेला गोष्ठी में गए थे सबलोग बहुत खुश थे कि अयोध्या में  राम मंदिर निर्माण का काम जल्दिये शुरू होने वाला है।मुखिया जी अउ सिरचनमा सबको लड्डू भी खिलाये,चमरू बोला सब मोदी जी की कृपा है राम मंदिर के फैसले से ही हमलोग की जान बची हुई है।  ई त  श्री राम की की कृपा अउ मोदी जी की माया है की अब तक ले जान बचल है। मोदी  अगर प्रधानमंत्री नहीं होते तो अबतक लाखों लोग मर गए होते।खैर राम मंदिर बनना शुरू होगा तो वहां भी हजारों नए रोजगार का सृजन होगा,देशभर में भी चंदा चुटकी वसूल कर कुछ लोग जीने खाने का जुगाड़ कर ही लेंगे।
बाकी सब ठीके है बस ई बरसात में छत चुने लगा है और गुस्सा आ रहा है बाबू जी पर कि मकान बनबैवे किये थे तो कंजूसी काहें किये थोड़ा और बन्हिया से बनवाते।
खैर जानें सब रामजी 
क्रमशः
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने