फेसबुक ने पहले तो हमारे वेबसाइट की URL को उनकी नीतियों के उल्लंघन हेतु ब्लॉक कर दिया अब पूरी प्रोफाइल ही ब्लॉक कर दी।
पिछले दिनों फेसबुक द्वारा किसी पार्टी विशेष की तरफदारी की खबरें जोर पकड़ रही थी।अमेरिकी अखबारों में फेसबुक इंडिया की उच्च पदाधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों को दिए गए निर्देशों की खबरें छपीं।भारत में इस खबर पर खूब बबाल हुआ और कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इस खबर के आधार पर सरकार पर आरोप लगाए।हरबार की तरह माननीय पप्पू के इस बयान का भी भाजपा नेताओं ने जमकर मजाक बनाया।सूचना मंत्री रविशंकर प्रसाद थोड़े औऱ तल्ख दिखे और यह कहा कि भाजपा इतनी मजबूत हो गयी के वो फेसबुक को भी खरीदने की क्षमता रखती हैं?
सोशल मीडिया की जुबानी जंग में भी वैसी ही प्रतिक्रिया देखने को मिली।सत्ता समर्थक व विरोधी इस खबर की अहमियत को समझे बिना ही समर्थन व विरोध करते दिखे।पर यह बात बिल्कुल सच साबित हुई कम से कम मुंगेर टाइम्स के साथ तो यही हुआ।जितने लोगों ने अभीतक मुंगेर टाइम्स को पढ़ा है वो आसानी से निर्णय ले सकते हैं कि मुंगेर टाइम्स में ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं है जो फेसबुक के कम्यूनिटी स्टैण्डर्ड का उल्लंघन करती हो।
यही नहीं मुंगेर टाइम्स की शिकायत भी सुनने वाला कोई नहीं है।हमारी शिकायतें उनकी FAQ के समुंदर में हाथ पैर मारकर डूब चुकी है।