पटना में एक सप्ताह बाद फिर बढ़ा कोरोना संक्रमण, 308 नए मरीज मिले, 4 की मौत

पटना जिले में शुक्रवार को 308 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35671 हो गई है। इनमें 33152 मरीज ठीक हो चुके हैं। अभी 2254 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच में 736 सैंपल की जांच में 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक डॉक्टर और यहां भर्ती 12 मरीज भी हैं। कोविड अस्पताल में 30 मरीज भर्ती हैं। सारण की मरीज मालती देवी की मौत हो गई।

आईजीआईएमएस में 2646 सैंपल की जांच में 49 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें यहां भर्ती 3 मरीज हैं। पटना एम्स में 18 मरीज भर्ती हुए जिनमें पटना के सात मरीज हैं। ये मरीज खाजपुरा, परसा बाजार, दानापुर कैंट, महावीर नगर, फुलवारीशरीफ, अगमकुआं और बोरिंग रोड के रहने वाले हैं। ठीक होने पर 13 मरीजों को छुट्टी मिली। तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई।

राज्य में छह दिन बाद हजार से अधिक संक्रमित

राज्य में पिछले पांच दिनों से नए कोरोना संक्रमित हजार से कम मिले रहे थे। शुक्रवार को छठे दिन एक हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को 145913 सैंपल की जांच हुई जिसमें 1018 नए संक्रमित मिले। इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 215964 हो गई है। इनमें से 206625 स्वस्थ हो चुके हैं। अभी 8254 एक्टिव मरीज हैं। रिकवरी दर 95.68 फीसदी हो गई है।

कोरोना के बीच अब डेंगू का भी प्रकोप, बेलतल में आधा दर्जन लाेग पीड़ित

दानापुर नगर परिषद के वार्ड नंबर 27 के बेलतल इलाके में डेंगू कहर बरपाने लगा है। यहां आधा दर्जन लोग इससे पीड़ित हैं। इन लोगाें ने दानापुर की ही निजी लैब में जांच कराई और नर्सिंग हाेम में इलाज करा रहे हैं। पीड़िताें में 18 साल का सोनू कुमार, 24 वर्षीय रोहित कुमार, 25 साल का अभिषेक कुमार, 18 वर्षीय निखिल कुमार, 55 वर्षीय दीनानाथ प्रसाद और 36 वर्षीय सुषमा देवी शामिल हैं।

सभी एक ही माेहल्ले के हैं। इलाजरत दीनानाथ प्रसाद ने बताया कि इस माेहल्ले में विगत एक माह से लोग डेंगू से पीड़ित हो रहे हैं। फिर भी न ताे कीटनाशक का छिड़काव हाे रहा है और न ही दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू का इलाज हाे रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीएमसीएच में 736 सैंपल की जांच में 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें एक डॉक्टर और यहां भर्ती 12 मरीज भी हैं।
https://ift.tt/2TEVSb0
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने