4830 में से 126 बूथों से होगी लाइव वेबकास्टिंग, 13 वसुंधरा मतदान केंद्राें पर वोटरों काे मिलेगा पाैधा

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना जिले के 9 विधानसभा क्षेत्राें में 3 नवंबर काे मतदान हाेगा। इन क्षेत्राें के 32 लाख 30 हजार 663 मतदाताओं के लिए 4830 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 126 मतदान केंद्राें से लाइव वेबकास्टिंग हाेगी। इसमें 13 वसुंधरा मतदान केंद्र, 75 आदर्श मतदाता केंद्र, 33 सामान्य मतदान केंद्र, 4 पीडब्लूडी मतदान केंद्र और एक महिला पीडब्लूडी मतदान केंद्र शामिल है।

इसकी मॉनिटरिंग जिला स्तरीय कंट्रोल रूम और चुनाव आयोग की टीम द्वारा की जाएगी। डीएम कुमार रवि ने कहा कि 251 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर महिला मतदानकर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा 13 पर्यावरण हितैषी के रूप में वसुंधरा मतदान केंद्र बनाया जा रहा है। यहां मतदान करने आने वाले बुजुर्ग, दिव्यांग और नए वोटर को पौधा भेंट में दिया जाएगा।
लाइव वेबकास्टिंग वाले मतदान केंद्र

  • बख्तियारपुर : 12
  • दीघा : 18
  • बांकीपुर : 18
  • कुम्हरार : 18
  • पटना साहिब : 12
  • फतुहा : 12
  • दानापुर : 12
  • मनेर : 12
  • फुलवारी : 12

आदर्श मतदान केंद्र

  • बख्तियारपुर : 2
  • दीघा : 60
  • बांकीपुर : 60
  • {कुम्हरार : 60
  • पटना साहिब : 25
  • फतुहा : 2
  • दानापुर : 20
  • मनेर : 2
  • फुलवारीशरीफ : 20

वसुंधरा मतदान केंद्र

  • दीघा : बूथ संख्या 332 और 333-न्यू कैपिटल सर्किल पीएमसी कार्यालय, हार्डिंग रोड
  • बांकीपुर : बूथ संख्या 159 और 160-सामुदायिक भवन, पूर्वी लोहानीपुर
  • कुम्हरार : बूथ संख्या 153, 154, 155, 156 और 157-नगर निगम कार्यालय कंकड़बाग अंचल
  • पटना साहिब : बूथ संख्या 84, 85, 86 और 87-नगर निगम कार्यालय सिटी अंचल


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Live webcasting will be done from 126 booths out of 4830, voters will be available at 13 Vasundhara polling centers
https://ift.tt/3mET4Hj
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने