
कंकड़बाग थाना पुलिस ने न्यू बाइपास इलाके में छापेमारी कर एक बड़े ठग गिराेह का खुलासा किया है। नामचीन फाइनेंस कंपनी से लाेन दिलाने के नाम पर बेराेजगाराें व युवकाें से ठगी करने वाले 5 शातिराें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त में आए विवेक कुमार, विकास कुमार, आनंद किशोर, सुजीत कुमार व उदय कुमार के ठिकानाें से पुलिस ने एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, आठ से अधिक मोबाइल और अलग-अलग माेबाइल कंपनियाें के दर्जनों सिम कार्ड, साउंड बॉक्स, 6 रजिस्टर आदि बरामद किए हैं।
नांलदा के कतरीसराय का रहने वाला इस गिराेह ने बेरोजगार व अन्य लाेगाें से लाखाें की ठगी की है। पुलिस इनके ठिकाने से बरामद 6 रजिस्टराें काे खंगालने में जुटी हैं।
न्यू बाइपास में रहता था
पुलिस की जांच में पता चला कि इन पांचाें ठग ने न्यू बाइपास इलाके में पढ़ाई के नाम पर किराए पर फ्लैट लिया था। वहीं रहकर ये शातिर अखबार, साेशल मीडिया आदि पर नामचीन फाइनेंस कंपनी से लाेन दिलाने का विज्ञापन देते थे। यही नहीं फेसबुक, मैसेंजर आदि से बेराेजगाराें व भाेले- भाले लाेगाें को फोन कर खुद को फाइनेंस कंपनी का बड़ा अधिकारी बताता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/31uABVK

कंकड़बाग थाना पुलिस ने न्यू बाइपास इलाके में छापेमारी कर एक बड़े ठग गिराेह का खुलासा किया है। नामचीन फाइनेंस कंपनी से लाेन दिलाने के नाम पर बेराेजगाराें व युवकाें से ठगी करने वाले 5 शातिराें काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्त में आए विवेक कुमार, विकास कुमार, आनंद किशोर, सुजीत कुमार व उदय कुमार के ठिकानाें से पुलिस ने एक कंप्यूटर, एक लैपटॉप, आठ से अधिक मोबाइल और अलग-अलग माेबाइल कंपनियाें के दर्जनों सिम कार्ड, साउंड बॉक्स, 6 रजिस्टर आदि बरामद किए हैं।
नांलदा के कतरीसराय का रहने वाला इस गिराेह ने बेरोजगार व अन्य लाेगाें से लाखाें की ठगी की है। पुलिस इनके ठिकाने से बरामद 6 रजिस्टराें काे खंगालने में जुटी हैं।
न्यू बाइपास में रहता था
पुलिस की जांच में पता चला कि इन पांचाें ठग ने न्यू बाइपास इलाके में पढ़ाई के नाम पर किराए पर फ्लैट लिया था। वहीं रहकर ये शातिर अखबार, साेशल मीडिया आदि पर नामचीन फाइनेंस कंपनी से लाेन दिलाने का विज्ञापन देते थे। यही नहीं फेसबुक, मैसेंजर आदि से बेराेजगाराें व भाेले- भाले लाेगाें को फोन कर खुद को फाइनेंस कंपनी का बड़ा अधिकारी बताता था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FR7hkG
via