
दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस की एसी बाेगी में एक छात्रा से उसी बाेगी के यात्री ने छेड़खानी की। पटना से ट्रेन के खुलने पर गुरुवार को यह घटना हुई। पीड़िता ने चलती ट्रेन से ही तत्काल काॅल सेंटर काे फाेन कर दिया। फिर ट्रेन में एस्काॅर्ट कर रहे आरपीएफ काे आराेपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई।
आरपीएफ ने आराेपी रत्नेश कुमार काे गिरफ्तार करने के साथ बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई ताे 57 लाख 96 हजार 150 रुपए मिले। आरोपी ने कहा कि काराेबारी हूं। माल खरीदने कटिहार जा रहा हूं। हालांकि, उसने रकम को लेकर पक्का सबूत नहीं दिखाया। इधर, आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी बिनाेद कुमार बोले-उसे पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया है।
महानंदा एक्सप्रेस में दाेनाें कानपुर से हुए थे सवार
आयकर टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है। आराेपी रत्नेश अपने काे बी-टेक के साथ काराेबारी बता रहा है। वह इलाहाबाद के महुआवां का है। रत्नेश और छात्रा दाेनाें कानपुर में सवार हुए थे। छात्रा काे बारसाेई व आराेपी काे कटिहार जाना था।
रत्नेश बर्थ नंबर 16 पर सफर कर रहा था, जबकि छात्र का बर्थ उससे दूर था। पटना जंक्शन पर जब ट्रेन रुकी ताे दाेनाें उतरे। फिर सवार हुए और अपने-अपने बर्थ पर जाने लगे ताे रत्नेश ने छेड़खानी की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/34qKaqR

दिल्ली से अलीपुर द्वार जा रही महानंदा एक्सप्रेस की एसी बाेगी में एक छात्रा से उसी बाेगी के यात्री ने छेड़खानी की। पटना से ट्रेन के खुलने पर गुरुवार को यह घटना हुई। पीड़िता ने चलती ट्रेन से ही तत्काल काॅल सेंटर काे फाेन कर दिया। फिर ट्रेन में एस्काॅर्ट कर रहे आरपीएफ काे आराेपी के खिलाफ लिखित शिकायत दी गई।
आरपीएफ ने आराेपी रत्नेश कुमार काे गिरफ्तार करने के साथ बख्तियारपुर स्टेशन पर उतार लिया। जब उसके बैग की तलाशी ली गई ताे 57 लाख 96 हजार 150 रुपए मिले। आरोपी ने कहा कि काराेबारी हूं। माल खरीदने कटिहार जा रहा हूं। हालांकि, उसने रकम को लेकर पक्का सबूत नहीं दिखाया। इधर, आरपीएफ पाेस्ट प्रभारी बिनाेद कुमार बोले-उसे पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया है।
महानंदा एक्सप्रेस में दाेनाें कानपुर से हुए थे सवार
आयकर टीम भी आरोपी से पूछताछ कर रही है। पीड़िता बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर की रहने वाली है। आराेपी रत्नेश अपने काे बी-टेक के साथ काराेबारी बता रहा है। वह इलाहाबाद के महुआवां का है। रत्नेश और छात्रा दाेनाें कानपुर में सवार हुए थे। छात्रा काे बारसाेई व आराेपी काे कटिहार जाना था।
रत्नेश बर्थ नंबर 16 पर सफर कर रहा था, जबकि छात्र का बर्थ उससे दूर था। पटना जंक्शन पर जब ट्रेन रुकी ताे दाेनाें उतरे। फिर सवार हुए और अपने-अपने बर्थ पर जाने लगे ताे रत्नेश ने छेड़खानी की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dPulg6
via