वामदलों ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि एनडीए में बिखराव है, जबकि महागठबंधन एकजुट है। राज्य से एनडीए सरकार का जाना और महागठबंधन की सरकार बनना तय है। गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पीएम जंगलराज बोल कर बिहार का अपमान कर रहे हैं।
एनडीए ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 15 करोड़ लोगों के रोजगार छिन गए। उन्होंने कहा कि 2015 के चुनाव में भी राज्य की जनता ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ जनादेश दिया था, लेकिन जनादेश का अपमान हुआ था।
प्रथम चरण के चुनाव से साफ है कि लोग सरकार बदलने के लिए मतदान कर रहे हैं। भाकपा के महासचिव डॉ. डी राजा ने कहा कि लॉकडॉउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को सरकार ने छोड़ दिया। वामदल एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए महागठबंधन में शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3jGyh4r
from Dainik Bhaskar