
बिजली विभाग के एबीसीटीसीएल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है। आरोप ग्रामीण रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के संवेदक संजय कुमार निराला ने थाने में आवेदन देकर लगाया है। घायल संवेदक ने बताया कि बुधवार की रात मामूली बात पर एक संवेदक की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरआरएफ (ग्रामीण रेवेन्यू फ्रेंचाइजी) के संवेदक ततमा टोली वार्ड नंबर 24 निवासी संजय कुमार निराला सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्से पर गहरी चोट है। पीड़ित संवेदक ने इस संबंध में केहाट थाना में आवेदन देकर दुर्गा पूजा व मंदिर निर्माण के लिए बड़ा बाबू द्वारा मांगे गए चंदा कि पूरी राशि देने से इंकार करने पर पिटाई का आरोप लगाया है। मामले पर विद्युत अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी को जांच का निर्देश दिया है। जल्द से जल्द से रिपोर्ट देने को कहा गया है। दोनों का आपसी मतभेद है। जांच कमेटी बिठा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कहा कि कार्यालय के पश्चिमी क्षेत्र में कार्यरत बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह से मिलने वे बुधवार की रात बिजली कालोनी गए थे। वहां जेएलएम टिक्कू कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहां पहुंचने पर बड़ा बाबू ने दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए 50 हजार रुपये की मांग रख दी। उन्होंने 11 हजार रुपये देने की बात कही तो उसने धमकी देते हुए रंगदारी के तौर पर दो लाख रुपये वसूल लेने की बात कही।
इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि जब अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान एक लाख रुपये दिए हैं तो तुमको कैसे छोड़ देंगे। इसी बात के दौरान बड़ा बाबू संतोष कुमार ने लोहे का रॉड उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद टिक्कू सिंह सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया।
उसके गले से दो भर के सोने की चेन एवं कलेक्शन का 12 हजार रुपये भी छीन लिया। कुछ देर बाद होश में आने पर घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने जानलेवा हमला करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/35kg3jW

बिजली विभाग के एबीसीटीसीएल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह पर मारपीट और छिनतई का आरोप लगाया है। आरोप ग्रामीण रेवेन्यू फ्रेंचाइजी के संवेदक संजय कुमार निराला ने थाने में आवेदन देकर लगाया है। घायल संवेदक ने बताया कि बुधवार की रात मामूली बात पर एक संवेदक की जमकर पिटाई कर दी।
पिटाई से गंभीर रूप से घायल आरआरएफ (ग्रामीण रेवेन्यू फ्रेंचाइजी) के संवेदक ततमा टोली वार्ड नंबर 24 निवासी संजय कुमार निराला सदर अस्पताल में भर्ती हैं। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्से पर गहरी चोट है। पीड़ित संवेदक ने इस संबंध में केहाट थाना में आवेदन देकर दुर्गा पूजा व मंदिर निर्माण के लिए बड़ा बाबू द्वारा मांगे गए चंदा कि पूरी राशि देने से इंकार करने पर पिटाई का आरोप लगाया है। मामले पर विद्युत अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान ने विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी को जांच का निर्देश दिया है। जल्द से जल्द से रिपोर्ट देने को कहा गया है। दोनों का आपसी मतभेद है। जांच कमेटी बिठा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
पीड़ित ने थाना में आवेदन देकर कहा कि कार्यालय के पश्चिमी क्षेत्र में कार्यरत बड़ा बाबू संतोष कुमार सिंह से मिलने वे बुधवार की रात बिजली कालोनी गए थे। वहां जेएलएम टिक्कू कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। वहां पहुंचने पर बड़ा बाबू ने दुर्गा मंदिर निर्माण के लिए 50 हजार रुपये की मांग रख दी। उन्होंने 11 हजार रुपये देने की बात कही तो उसने धमकी देते हुए रंगदारी के तौर पर दो लाख रुपये वसूल लेने की बात कही।
इस दौरान धमकी देते हुए कहा कि जब अधीक्षण अभियंता सीताराम पासवान एक लाख रुपये दिए हैं तो तुमको कैसे छोड़ देंगे। इसी बात के दौरान बड़ा बाबू संतोष कुमार ने लोहे का रॉड उठाकर उसके सिर पर हमला कर दिया। वहां मौजूद टिक्कू सिंह सहित अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसकी पिटाई कर अधमरा कर दिया।
उसके गले से दो भर के सोने की चेन एवं कलेक्शन का 12 हजार रुपये भी छीन लिया। कुछ देर बाद होश में आने पर घर वालों को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे घायल अवस्था में उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने जानलेवा हमला करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ohzmTw
via