जुमलेबाजों के बहकावे में नहीं आएं: दिव्या

तारापुर विधानसभा से राजद की उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने विधानसभा के बद्री विशाल, रणगांव, अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव गाजीपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाया। इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने भी लोगो से लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की।
बद्री विशाल नगर के कई लोगो ने यह विश्वास दिलाया कि आपके द्वारा ही यहां हमलोगों का आशियाना बना हैं इसलिए हमलोग आपके साथ हैं जरूरत पड़ी तो हमलोगों के खून का एक एक कतरा आपके लिए समर्पित रहेगा। दिव्या प्रकाश ने आम मतदाताओं से अपील किया कि एनडीए के झांसे में मत आईये ये केवल जुमलाबाजी करने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divya should not be misled by Jumlebaz: Divya
https://ift.tt/2HxkYWj

तारापुर विधानसभा से राजद की उम्मीदवार दिव्या प्रकाश ने विधानसभा के बद्री विशाल, रणगांव, अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव गाजीपुर सहित दर्जनों गांवों में जनसंपर्क चलाया। इस दौरान पूर्व मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव ने भी लोगो से लालटेन छाप पर बटन दबाने की अपील की।
बद्री विशाल नगर के कई लोगो ने यह विश्वास दिलाया कि आपके द्वारा ही यहां हमलोगों का आशियाना बना हैं इसलिए हमलोग आपके साथ हैं जरूरत पड़ी तो हमलोगों के खून का एक एक कतरा आपके लिए समर्पित रहेगा। दिव्या प्रकाश ने आम मतदाताओं से अपील किया कि एनडीए के झांसे में मत आईये ये केवल जुमलाबाजी करने वाले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Divya should not be misled by Jumlebaz: Divya


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oikyUL
via
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने