
मानसी प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर अमनी पंचायत के लोगों को प्रखंड कार्यालय व थाना से जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क सैदपुर गांव से मानसी-चौथम नेपाल रोड सैदपुर गेट तक लगभग एक किलोमीटर सड़क की हालत काफी जर्जर हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
बताया जाता है कि दोनों पंचायतों को मिलाकर लगभग 20 हजार की आबादी बसा हुआ है। जिसका आवागमन इसी रास्ते से होकर होता है। प्रतिदिन सैकड़ों वाहन मानसी बाजार, प्रखंड व थाना के कार्यों से बराबर आवागमन करते रहते हैं। सड़क में लगाया गया कंक्रीट रोड़े निकल कर बाहर आ चुके हैं।
जिससे सड़क में कई जगह पर छोटे-बड़े सैकड़ों गड्ढे उभर आए हैं तथा इन गड्ढों में दोपहिया वाहन व इलेक्ट्रॉनिक रिक्शा सहित चार पहिए वाहन चालक को भी गुजरने में काफी परेशानियां होती है। सैदपुर के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि वरूण कुमार, सरपंच मृत्युंजय कुमार सहित दर्जनों लोगों ने सड़क की जर्जर हालत को लेकर संबंधित जनप्रतिनिधि के उदासीनता पर रोष व्यक्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 12 वर्ष पूर्व इस सड़क का रिपेयरिंग कार्य कर सड़क को दुरूस्त किया गया था। लेकिन तब से लेकर आजतक इस सड़क की मरम्मत आज तक नहीं हुई है। स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद यादव, राजकिरण यादव, सकलदेव यादव, विजेंद्र यादव, प्रेम कुमार, दीपक यादव, राजकुमार यादव, संजय यादव, बिजली यादव, चंन्द्ररौशन, संतोष कुमार, पवन महंत, मो जहूर अंसारी सहित दर्जनों लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क की मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर हो गई है जो चिंताजनक है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/35LMaJB
from Dainik Bhaskar