शिक्षामंत्री के बयान से शिक्षकों में नाराजगी
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान सदर के अनुमंडल उपसचिव राकेश कुमार सिंह एवं पचरूखी अंचल सचिव जयप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के बयान पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री नियोजित शिक्षकों के प्रति पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर आउटपुट और फीडबैक की बात कर रहे हैं। जबकि बिहार सरकार शिक्षा के क्षेत्र में जब उपलब्धि का बखान करती है,उस समय उनको शिक्षकों का योगदान नजर नहीं आता है ? नेताद्वय ने विधान परिषद पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि बिहार जैसे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले राज्य में विधान परिषद का कोई आउटपुट नजर नहीं आता है। यह फिजुलखर्ची के अलावा कुछ नहीं है। उन्होने कहा कि आज वर्तमान में देश के मात्र छह राज्यों में इसका अस्तित्व है। बिहार की जनता से विधान परिषद का भी आउटपुट तो लेना ही चाहिए। नेताद्वय ने बयान पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि आज बिहार में एक प्रतिशत से भी कम बच्चे स्कूल से बाहर हैं।यह उपलब्धि नियोजित शिक्षकों के दम पर प्राप्त हुई है।आज मैट्रिक और इंटरमीडिएट में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या बढ़ी है यह इन्हीं शिक्षकों का आउटपुट है।