विधानसभा चुनाव के दौरान कोविड किट पैक करने में शामिल दाे सौ से ज्यादा महिलाओं का भुगतान नहीं होने पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे आक्रोश भड़क गया। कोविड-19 किट के वरीय प्रभार में नगर आयुक्त के रहने की स्थिति में महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए मेन गेट को बंद करा दिया।
इस दाैरान 4 घंटे तक दफ्तर में ही नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय समेत तमाम अधिकारी व कर्मचारी बंधक बने रहे। इस दौरान एक निगम स्टाफ ने प्रदर्शन कारियों पर डंडा चला दिया, इससे माहौल बिगड़ गया। भारी हंगामे के बाद किसी तरह नगर आयुक्त ने चैंबर से निकल कर प्रदर्शन कारियाें काे शांत कराया। एक सप्ताह के अंदर भुगतान का लिखित आश्वासन नगर आयुक्त से लेने के बाद ही महिलाएं लौटीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/33Ff6CX
from Dainik Bhaskar