दीघा में सबसे ज्यादा मतदाता; 8 विस क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 4 और बाकी में 6 तक वाेटिंग

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए रविवार को प्रचार अभियान थम जाएगा। दूसरे चरण की वोटिंग 3 नवंबर को होगी। इसके लिए कुल 1463 प्रत्याशी मैदान में हैं। दूसरे चरण के लिए 18823 पोलिंग स्टेशन लोकेशन पर कुल 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 28550285 मतदाता हैं, जिनमें 15033034 पुरुष, 13516271 महिला वोटर और 980 ट्रांसजेंडर हैं।
खास बात यह है कि दूसरे चरण के आठ विधानसभा क्षेत्रों कुशेश्वरस्थान (सु), गौड़ाबौराम, मीनापुर, पारू, साहेबगंज, राघोपुर, अलौली (सु), बेलदौर में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 7 से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी। इसके अलावा 86 अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

इसी चरण में महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 27 प्रत्याशी और दरौली (सु) क्षेत्र में सबसे कम 4 प्रत्याशी मैदान में हैं। क्षेत्रवार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र पीरपैंती (सु), मतदातावार सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र दीघा तथा मतदातावार सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र चेरिया बरियारपुर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Highest voters in Digha; Waiting from 8 am to 4 pm in the 8 Vis areas and 6 in the rest.
https://ift.tt/3oMa93N
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने