छात्रा की बरामदगी काे हाथरस गई पुलिस खाली हाथ लाैटी

सदर थाने के एक माेहल्ले से पिछले साल 14 अक्टूबर काे अपहृत 8वीं की छात्रा की बरामदगी के लिए उत्तर प्रदेश के हाथरस गई सदर थाने की पुलिस खाली हाथ लाैट आई है।

उक्त छात्रा वहां से आए फेरी पर कपड़ा बेचनेवाले एक युवक के साथ चली गई थी। माेबाइल टावर लाेकेशन के आधार पर उसका ट्रेस लगाने के बाद सदर थाने के दाराेगा राजेश कुमार राकेश काे हाथरस भेजा गया था।

वारंट की काॅपी स्थानीय थाने काे साैंपी गई है। दाराेगा ने बताया कि हाथरस में आराेपित के घर पर काेई पुरुष सदस्य नहीं मिला। छात्रा भी नहीं थी। लेकिन, आसपास के लाेगाें से पता चला कि एक लड़की काे लेकर वह पहुंचा था।

इधर, टीम के खाली हाथ लाैटने के बाद छात्रा की मां ने एसएसपी जयंत कांत से मिलकर बेटी की बरामदगी के लिए ठाेस कार्रवाई करने के लिए गुहार लगाई। एसएसपी ने उन्हें भराेसा दिलाया है कि आराेपित के घर की कुर्की जब्ती का वारंट लेकर यूपी पुलिस से सहयोग लिया जाएगा।



Police went to Hathras for recovery of girl student empty handed
https://ift.tt/3lkHrEj
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने