माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा को न तो गठबंधन धर्म और न ही राजधर्म निभाना आता है। लोजपा को आगे कर भाजपा अपने ही साथी दलों को नुकसान पहुंचा रही है। शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि प्रथम चरण में ही महागठबंधन ने निर्णायक बढ़त बना ली है।
युवा, शिक्षक और स्कीम वर्कर में एनडीए के खिलाफ जबर्दस्त नाराजगी है। क्या सरकार बनी तो माले भूमि सुधार कानून लागू कराएगी? इस सवाल का दीपंकर ने सीधा जवाब नहीं दिया। कहा कि साझा घोषणापत्र में बटाईदार को भी रैयती किसान की तरह योजना का लाभ मिलेगा। शिक्षक सहित अन्य कर्मियों को समान काम समान वेतन नहीं मिलने पर क्या माले महागठबंधन से अलग हो जाएगी? इस पर भट्टाचार्य ने कहा-पहले सरकार को बनने तो दीजिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3em7aKU
from Dainik Bhaskar