गया ग्रुप के एनसीसी कैडेट्स ने गांधी मैदान में बनाई मानव शृंखला

संविधान दिवस जागरुकता पखवारा के तहत रविवार को गया ग्रुप के एनसीसी कैडेटों ने गांधी मैदान में मानव श्रृंखला बनाकर लोगों के बीच संविधान के प्रति आस्था और जागरूकता फैलाया। 

27 बिहार बटालियन और 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया के समादेशी पदाधिकारी कर्नल जे.एन.कुमार व कर्नल अर्धयु के मार्गदर्शन में विभिन्न स्कूल-कॉलेजो के कैडेट्स इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दाैरान कर्नल कुमार ने संविधान निर्माण का ऐतिहासिक स्वरूप और इसके महत्व पर प्रकाश डाला। कर्नल अर्धयु ने कैडेट्स को अधिकार के साथ कर्तव्य का भी ज्ञान रखने पर जोर दिया। संविधान दिवस के पखवारे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स मंजीत कुमार, ज़िला स्कूल गया और सिम्मी कुमारी अनुग्रह कन्या स्कूल को पुरस्कार के रूप में संविधान की पुस्तक प्रदान की गई। उसके बाद मानव श्रृंखला बनाई गई। जिसमें मुख्य रूप से जिला स्कूल, अनुग्रह कन्या स्कूल, डीएवी स्कूल मेडिकल यूनिट, जगजीवन कॉलेज, टी मॉडल के कैडेट्स शामिल हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NCC cadets of Gaya group formed human chain at Gandhi Maidan
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने