मुजफ्फरपुर | स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिलास्तर के सभी पदाधिकारियों के लिए दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ. शैलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण में कोरोना टीकाकरण को लेकर व्यापक जनजागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग की बैठकों, आशा की बैठक सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर इस पर विस्तृत चर्चा करने का दिशा-निर्देश दिया गया है। ताकि, टीकाकरण अभियान के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। प्रशिक्षण में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में सबसे पहले को-विन सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दी गई।
मुख्यमंत्री बोले- पहले स्वास्थ्य कर्मियों, जनप्रतिनिधि को दिया जाए कोरोना का टीका
इसके बाद प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण की प्लानिंग, रिकॉर्डिंग तथा रिपोर्टिंग के तरीकों के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए हर पीएचसी पर साइट का चयन किया जाएगा। एक साइट पर तीन कमरों का चयन किया जाएगा। जिसमें एक एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा, सुपरवाइजर और एक डेटा अस्सिटेंट रहेंगे।
पीएचसी स्तर पर कोल्ड चेन सिस्टम को किया जा रहा सुदृढ़
टीकाकरण स्थल पर अलग-अलग तीन कमरों में टीकाकरण के जुड़े पंजीकरण, टीकाकरण एवं ऑब्जर्वेशन स्थापित किए जाएंगे। हर साइट पर 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। संख्या इससे अधिक हुई तो एक एएनएम अतिरिक्त रहेंगी। बता दें कि प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए जिले में प्रखंडस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोल्ड चेन की व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है।
कोरोना वैक्सीन ट्रायल कराने पटना एम्स कम आ रहे लोग, 1000 का लक्ष्य, अबतक 141 पर ही हो सका
https://ift.tt/38cOGtyfrom Dainik Bhaskar