राजधानी में घने कुहासे की वजह से पिछले दस दिनों से रोज 15 से लेकर 20 जोड़ी विमान लेट से आ रहे थे पर चालू सीजन में रविवार को सात जोड़ी विमान लेट से आए। उनमें एक विमान ही 2:15 जबकि अन्य छह जोड़ी फ्लाइट के ऑपरेशन एक:से कम की देरी से पटना आए।
पहली फ्लाइट स्पाइसजेट ही सुबह 10.35 बजे सवा दो घंटे की देर से दिल्ली से आई। इसके अलावा अन्य छह जोड़ी विमान भी लेट रहे। उधर, कोहरे के कारण यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने के लिए पूर्व में रद्द की गई तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा 16 दिसंबर से दो फरवरी के बीच और चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। इसी तरह पूर्व में आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के अलावा और एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की जा रही है।
16 दिसंबर से 2 फरवरी तक पूर्णतः रद्द स्पेशल ट्रेनें
दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल अप व डाउन 03257-58, आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी अप व डाउन 04005-06, कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल अप व डाउन 02549-50, अलीपुरद्वार जंक्शन-दिल्ली अप व डाउन 05483-84 रद्द की गई है। 02397 गया-नई दिल्ली स्पेशल: सोमवार, शुक्रवार एवं रविवार 28 तक, 02398 नई दिल्ली-गया स्पेशल: मंगलवार, शनिवार एवं सोमवार, 29 तक नहीं चलेंगी।
18 के बाद गिरेगा पारा, बढ़ेगी ठंड
48 घंटे के दौरान अरब सागर से आने वाली नमी और पश्चिमी विक्षोभ की वजह पटना सहित बिहार के 19 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार है, जिसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और तेज हवाएं बहेगी, जिससे न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में गिरावट होंगीl
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/2WbxkaP
from Dainik Bhaskar