बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान काे जमीनी स्तर पर उतारने के लिए जिले में कार्ययाेजना बनेगी। आईसीडीएस की डीपीओ काे इसका नाेडल अधिकारी बनाया गया है। एक सप्ताह के अंदर डीएम ने कार्ययाेजना मांगी है। जिले में अब तक ठीक से काम नहीं हाेने तथा प्रखंड स्तर पर इसकी निगरानी के लिए टास्क फाेर्स का गठन नहीं हाेने पर डीएम ने साेमवार काे समीक्षा के दाैरान नाराजगी जताई। उन्हाेंने जिले की सभी सीडीपीओ से शाेकाॅज पूछने का निर्देश एकीकृत बाल विकास याेजना यानी आईसीडीएस की डीपीओ काे दिया है।
प्रधानमंत्री आवास याेजना से बनने वाले लाभुकाें के आवास में बेटी पैदा हाेने पर वहां उसके नाम वाला बाेर्ड लगेगा। नयी बच्ची न हाेने पर अविवाहित बेटी व घर की महिला के नाम का बाेर्ड टंगेगा। डीडीसी व बीडीओ से बेटी पैदा हाेने वाले ऐसे घराें की सूची मांगी जाएगी।
डीएम ने याेजना की निगरानी के लिए प्रखंड स्तर पर टास्क फोर्स बनाने काे कहा है। निर्देश का पालन नहीं करने पर संबंधित अफसराें के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बेटियाें से जुड़ी कन्या उत्थान याेजना की भी जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी। डीएम ने सभी सीडीपीओ को परिवार नियोजन के लिए आंगनवाड़ी केन्द्र में काउंसिलिंग कराने का भी निर्देश दिया।
अस्पतालाें में गुड्डा-गुड्डी बाेर्ड लगेंगे, स्कूलाें में खिलाड़ियाें के नाम पर बनेगा बेटियों का ग्रुप
सदर अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें में गुड्डा-गुड्डी नाम का बाेर्ड आईसीडीएस द्वारा लगाया जाएगा। बेटी का जन्म हाेने के बाद बाेर्ड में गुड्डी के आगे टिक लगेगा। मां व बच्ची के टीकाकरण, प्रधानमंत्री मातृवंदना याेजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान याेजना समेत अन्य जानकारी बाेर्ड में अंकित रहेगी। आईसीडीएस की डीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि स्कूलाें में मेरीकाॅम, हिमा दास आदि नेशनल खिलाड़ियाें के नाम पर बेटियाें का ग्रुप बनेगा जाे बाल विवाह कराने वाले अभिभावकाें व पढ़ाई छाेड़ने वाली बच्चियाें काे माेटिवेट करेगा।
https://ift.tt/37jdktp
from Dainik Bhaskar