गंगा गंडक नदी का संगम कोनहारा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा पर डुबकी लगाने के लिए सोमवार की अहले सुबह श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार की सुबह से ही श्रद्धालु नदी के किनारे पहुंचने लगे थे। ऐसी मान्यता है कि कोनहारा घाट से ही पूरे भारत में कार्तिक पूर्णिमा स्नान का प्रारंभ हुआ था। कोविन्ड 19 को लेकर पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष श्रद्धालुओ की संख्या कम रही। इस वर्ष लगभग तीन लाख लोगों ने गंडक के पवित्र कोनहारा घाट पर स्नान किया और भारतीय परंपरा के अनुसार सत्तू और मूली का पहला भोजन ग्रहण किया।
प्रशासन अधिकारी भी थे मौजूद
कोविड संक्रमण के बीच कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी थी। इसके लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को तैनात किया गया था। नदी के किनारे पर स्थित नेपाली मंदिर परिसर में कई प्रशासनिक और अन्य विभागों ने अपने स्टॉल लगा रखे थे, जहां पर लोगों को आवश्यक जानकारी और सुविधाएं दी जा रही थीं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोनहारा घाट पर जिला नियंत्रण कक्ष, सीढ़ी घाट, पुल घाट सहित जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित 17 घाटों पर अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना को लेकर प्रशासन ने सभी तरह की व्यवस्था की हुई थीं।
सभी घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। इसके अलावे उनके पहुंच पथों के साथ-साथ मुख्य पथों पर भी रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था दुरुस्त दिखी, वही पर्याप्त मात्रा में लाइट और सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी थी तथा पुलिस बल तैनात किये गए थे। गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई ना हो इस उद्देश्य प्रखंड व अंचल के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को रविवार की सुबह से सोमवार की शाम तक तैनात किया गया था।
सोशल वर्करों ने लगाया सहायता शिविर
स्थानीय समाजसेवीयों ने स्नान के दौरान लोगो की सहायता करते देखे गए। इस दौरान घाट परिसर में किसी प्रकार की मेला व दुकानों को प्रशासन ने सजाने की इजाजत नहीं दी थी। जिससे स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने बिना कुछ खरीदारी किए वगैरह लौटना पड़ा।
वाच टावर और सीसीटीवी कैमरे से हुई निगरानी
कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न घाटों पर बैरिकेडिंग की है। उन घाटों पर काफी संख्या में वाच टावर भी लगाये गए हैं। उन पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। वहीं कोनहारा घाट, सीढ़ी घाट, पुल घाट आदि घाटों पर रविवार को शाम तक लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम चलता रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3fToZBC
from Dainik Bhaskar