18 से घने कुहासे का अलर्ट, गिरेगा तापमान, कल बारिश की संभावना

पटना सहित बिहार के सभी जिलों में धना कुहरे की चादर फैली हुई है। इसकी वजह से 16 दिसंबर को पटना, गया सहित बिहार के 21 स्थानों पर हल्की बारिश का आसार है। 17 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। उसके बाद 18 दिसंबर से एक फिर से बिहार के सभी क्षेत्रों में धने कुहरे प्रभाव दिखाई देगा। इस दौरान दृश्यता 100 से 400 मीटर होने की उम्मीद है।

सबसे अधिक समस्या नदी, तालाब और हाईवे के आसपास क्षेत्रों में होगी, जहां पर पूरे दिन धुंध छाने का संभावना है। और दृश्यता 100 से 250 मीटर होने की संभावना है। उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं की वजह से 18 दिसंबर बाद बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में तापमान में लगातार गिरावट होगी। जिससे गलनयुक्त ठंड पड़ने की आशंका है। हालांकि पटना में सोमवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान स्थिर है।

डेढ़ घंटे की देरी से आई पहली फ्लाइट, 11 जाेड़ी विमान लेट

पटना| राजधानी में सुबह से ही माैसम साफ रहा। इससे 11 दिनाें बाद यहां से ऑपरेट हाेने वाले विमानाें ने रफ्तार पकड़ ली। साेमवार काे पहली फ्लाइट एक घंटा 35 मिनट देर से 9:20 बजे लैंड हुई। स्पाइजेट की यह फ्लाइट एसजी 8719 अहमदाबाद से पटना अाई थी। सुबह 9 बजे के पहले ही विजिबिलिटी 1000 मीटर हाे गई थी, पर अहमदाबाद से ही देर से रवाना हुई। वैसे कुल मिलाकर 11 जाेड़ी विमानाें का परिचालन देर से हुआ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
18 thick fog alert, temperature to fall, possibility of rain tomorrow
https://ift.tt/3oY49EJ
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने