पटना जिले में 195 कोरोना मरीज मिले, एम्स में अब भी आईसीयू फुल

पटना के विभिन्न इलाकों में सोमवार को कोरोना के 195 नए मरीज मिले हैं। पटना में अभी 2074 एक्टिव केस हैं। पीएमसीएच के कोविड अस्पताल में 22 मरीज भर्ती हैं। ठीक होने पर दो मरीजों को छुट्टी दी गई है। कोविड अस्पताल में छपरा के कृष्णनंदन सिंह (75) की मौत हुई है। पटना एम्स में 18 नए मरीज भर्ती हुए हैं। इसमें पटना के आठ मरीज हैं।

ये मरीज शास्त्रीनगर, गर्दनीबाग, बोरिंग कैनाल रोड, नौबतपुर, आशियानानगर, बेली रोड, भूतनाथ रोड के रहने वाले हैं। स्वस्थ होने पर 10 मरीजों को छुट्टी दी गई है। इधर, एम्स में कोरोना संक्रमित दो मरीज की हुई है। इसमें एक 55 साल के शिव कुमार शेखपुरा और एक 73 साल के मिथिलेश कुमार दानापुर के रहने वाले हैं।

एम्स में अभी 173 मरीज भर्ती है। इसमें आईसीयू में 62 और वेंटिलेटर पर 26 मरीज हैं। एम्स का आईसीयू फुल होने की वजह से मरीजों को बिहटा के पीएम कोविड केयर अस्पताल रेफर किया जा रहा है। सोमवार को 1661 सैंपल की जांच हुई। इसमें 31 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं बिहटा के पीएम कोविड केयर अस्पताल में आठ मरीज भर्ती हैं और तीन मरीज आईसीयू में हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को अस्पतालों मुआयना करने का निर्देश दिया था।

सोमवार को राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला और अनुमंडल अस्पतालों का डीएम ने मुआयना किया। कोरोना संक्रमण और वैक्सिनेशन को लेकर अस्पताल की स्थिति और तैयारी से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट वे स्वास्थ्य विभाग को देंगे।

प्रधान सचिव ने कहा- पोस्ट कोविड मरीजों की इलाज व्यवस्था दुरुस्त करें

पटना | पोस्ट कोविड मरीजों के लिए जहां इलाज की व्यवस्था है या फिर जहां पर पोस्ट कोविड क्लीनिक है। उसे दुरूस्त करने की जरूरत हैं। जिससे पोस्ट कोविड के मरीज किसी तरह की समस्या लेकर आएं तो उनका सही तरीके से इलाज हो सके। खासकर पीएमसीएच में पोस्ट कोविड मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था की गई है। यहां की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में दिया है।

समीक्षा बैठक में सभी मेडिकल कालेज अस्पताल के पदाधिकारी मौजूद थे। प्रधान सचिव ने आरटी-पीसीआर जांच की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों से जानना चाहा कि कहां क्या कितनी जांच हो रही है और कितने मरीज पॉजिटिव मिल रहे हैं।

साथ ही साथ आरटी-पीसीआर जांच की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। पदाधिकारियों ने प्रधान सचिव को बताया कि उनके यहां कितनी जांच हो रही है। प्रधान सचिव ने यह भी जानना चाहा कि टारगेट जो दिया गया था। उसे पूरा किया जा रहा है या नहीं।

तीसरे चरण का ट्रायल : 35 लोगों ने लिया वैक्सीन, अब तक 85

पटना. पटना एम्स में सोमवार को तीसरे चरण के लिए 35 लोगों को कोरोना का ट्रायल वैक्सीन दिया गया। तीसरे चरण में अबतक 85 लोगों वैक्सीन दिया जा चुका है। नोडल अफसर डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक 1000 से अधिक लोगों पर ट्रायल के लिए वैक्सीन उपलब्ध हैं। पहले और दूसरे चरण का टीका लेने वाले लोगों से किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जितनी जल्द तीसरे चरण का ट्रायल पूरा होगा। ट्रायल के लिए जो भी पटना एम्स आएंगे उन्हें लौटना नहीं पड़ेगा।

गाइडलाइन मानें नहीं तो होटल और रेस्टोरेंट पर होगी कार्रवाई

पटना के होटल और रेस्टोरेंट को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना है। जो लोग गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे। उन पर कार्रवाई की जाएगी। पिछले सप्ताह शहर के कई होटल और रेस्टोरेंट का निरीक्षण फूड सेफ्टी विभाग ने किया था। जिसमें पाया था कि कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है। इन सभी को एक सप्ताह का समय दिया गया था। जिसमें वे गाइडलाइन को फॉलो करें। निरीक्षण के दौरान कुछ जगहों पर हाइजीन मेनटेन नहीं किया जा रहा था। जबकि कुछ जगहों पर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो
https://ift.tt/3mnXe5Q
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने