घोटालेबाज अमित का अंग अपार्टमेंट में फ्लैट-302 जब्त, अब तक 11 सील

सीबीआई ने सृजन घोटाले के आरोपी अमित कुमार की अंग विहार कॉलोनी स्थित अंग अपार्टमेंट में फ्लैट- 302 मंगलवार को जब्त किया। प्रशासन व सीबीआई अफसर सुबह 10 बजे पहुंचे। फ्लैट में ताला लगा था। इस फ्लैट के पास रह रहे अन्य किरायेदारों को हथौड़े की आवाज से परेशानी न हो इसलिए वेल्डिंग मिस्त्री बुलवाकर ताला काटा गया। अफसरों ने कमरे का मुआयना कर व फ्लैट में सरकारी ताला लगा दिया। दीवार पर जब्ती के बोर्ड भी लगाए। मौके पर सबौर बीडीओ प्रतीकराज, प्रभारी सीओ प्रमोद पासवान, अमीन सच्चिदानंद, जीरोमाइल थानेदार राजरतन मौजूद थे।

2017 में फ्लैट था खाली, पहले किरायेदार को रखा था
अमित कुमार के फ्लैट के पास रह रहे किराएदार ने बताया, पहले अमित के फ्लैट में किरायेदार रहते थे। लेकिन 2017 से यह खाली है। मालूम हो कि इसके पहले सोमवार को सीबीआई की टीम व स्थानीय प्रशासन ने सबौर के फतेहपुर, आर्य टोला मोड़ व बाबूपुर मोड़ के पास तीन जमीन और एक मकान जब्त की थी। सबौर अंचल में अमित और रजनी प्रिया की 6 संपत्ति जब्त होनी है। इनमें दो दिनों में 5 संपत्ति जब्त कर ली गई है। अब एक और संपत्ति जब्त होगी।

ये भी पढ़ें: इंटरस्टेट बस अड्डे के पास बनेगा मेट्रो टर्मिनल




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने