औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का टेंडर 4 पैकेज में मार्च तक; 7500 करोड़ की लागत से बनेगा 212 किमी रोड

औरंगाबाद दरभंगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे का टेंडर 4 पैकेजों में मार्च तक होगा। जून में निर्माण शुरू करने का लक्ष्य है। सात जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 212 किलोमीटर है। निर्माण पर 7500 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि गया, जहानाबाद, नालंदा, पटना, वैशाली, समस्तीपुर और दरभंगा से होकर यह एक्सप्रेस-वे गुजरेगी। चार लेन वाले इस ग्रीन फील्ड पथ के तहत उन सात जिले के 233 राजस्व गांवों में 1382 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा खुद सातों जिलाें के अधिकारियों के साथ भूमि अधिग्रहण की समीक्षा कर रहे हैं।

लापता राइस मिलर बंधुओं का नहीं मिला सुराग, ओझा-गुणी की शरण में परिजन; 5 दिन में नहीं मिले तो राज्यभर काम बंद

एनएचएआई ने सातों जिलों के भू- कार्य के लिए किसानों को दी जाने वाली राशि जिलों को उपलब्ध करा दी है। फरवरी में क्षतिपूर्ति का भुगतान शुरू हो जाएगा। मंत्री ने इस परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। उन्होंने एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी से परियोजना की निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू करने के लिए कहा है।
वहीं भू-अर्जन से संबंधित राज्य सरकार की एजेंसियों को इस महत्वाकांक्षी परियोजना में विशेष तत्परता बरतने को कहा है। मंत्री परियोजना को समय सीमा के अंदर पूरा करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परियोजना के लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी।
परियोजना का एलाइंमेंट
आमस (औरंगाबाद) से मथुरापुर, गुरारू, पंचानपुर, बेला, इब्राहिमपुर, ओकरी, पभेरा, रामनगर, सबलपुर, चकसिकन्दर, दभैच, बहुआरा, शाहपुर बधुनी (ताजपुर), शिवनन्दनपुर (बूढ़ी गंडक), बासुदेवपुर, रामनगर (लहेरियासराय) होते हुए बेला नवादा (दरभंगा)।




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने