दाखिल खारिज के 40006 मामले लंबित, 31 तक नहीं निबटाने पर हाेगी कार्रवाई

पटना जिले में ऑनलाइन दाखिल खारिज के 40,006 मामले लंबित हैं। इसको 31 दिसंबर तक पूरा करने का टास्क दिया गया है।

 31 दिसंबर तक पूरा नहीं होने पर डीसीएलआर, सीओ, राजस्व कर्मचारी सहित अंचल कार्यालय के अन्य संबंधित अधिकारी को चिह्नित कर कार्रवाई हाेगी। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के नए आदेश के अनुसार ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामले को 35 दिन में निष्पादित करना है।

जिस आवेदन पर विवाद हो उसका निष्पादन 75 दिन में करना अनिवार्य है। पहले ऑनलाइन दाखिल खरिज के आवेदन को 18 दिन और विवाद होने की स्थिति में 60 दिन में निष्पादित करना था। इसके बाद पिछले नियम के अनुसार वर्तमान आदेश में 3 दिन का समय दिया गया है। जिसकी ऑनलाइन इंट्री करना है। यानी, संबंधित व्यक्ति को बुलाकर कागजात देना है।

डीएम कुमार रवि ने सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता और अंचलाधिकारी को विभाग के आदेश के अनुरूप लंबित मामलों का 31 दिसंबर तक निष्पादन करने का टास्क दिया है। इसमें लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई होगी। इसकी मॉनिटरिंग हर सप्ताह होगी।

प्रखंडवार लंबित मामले

प्रखंड लंबित
फतुहा 1682
नौबतपुर 2859
पुनपुन 2302
मसौढ़ी 2075
धनरूआ 1542
बिक्रम 494
पालीगंज 385
दुल्हिन बाजार 1127
बख्तियारपुर 871
बाढ़ 1206
मोकामा 635
खुसरूपुर 769
पंडारक 960
अथमलगोला 318
बेलछी 312
घोसवरी 189
दनियावां 387
पटना सदर 6233
फुलवारीशरीफ 4019
संपतचक 2554
दानापुर 3868
मनेर 1972
बाढ़ 2247




एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने