
शुक्रवार की रात चाेराें ने जक्कनपुर थाने के जयप्रकाशनगर में दाेपुलवा के पास स्थित आराध्या इंटरप्राइजेज नामक माेबाइल दुकान से 6 लाख के 45 माेबाइल और 40 हजार रुपए चुरा लिए। ताला काटकर रात करीब दाे बजे तीन चाेर अंदर घुसे और दाे बाहर थे। यह दुकान राजेश कुमार की है। दुकान में चार सीसीटीवी कैमरे लगे थे, सबाें काे ताेड़ दिया। डीवीआर भी उखाड़कर ले गए। राजेश काे चाेरी की सूचना एक सब्जी बेचने वाले ने दी।
पैदल ही बैग लेकर आए थे: शातिराें की तस्वीर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हाे गई है। चार-पांच चाेर दुकान के पास आते हैं। इनमें दाे बाहर रखवाली करते हैं। ताला काटने के बाद शेष दुकान के अंदर चले जाते हैं। सभी माेबाइल काे बैग में रखने के बाद पैदल ही चंपत हाे जाते हैं। राजेश छपरा काॅलाेनी में रहते हैं।
यूपी या हरियाणा के गिराेह का हाथ
इस घटना में यूपी या हरियाणा के गिराेह के शामिल हाेेने की बात कही जा रही है। जक्कनपुर के मीठापुर में करीब 15 दिन पहले भी एक जेवर दुकान में भीषण चाेरी हुई थी। इस मामले में भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। थानेदार मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि सीसीटीवी में चाेराें की तस्वीर कैद हुई है। पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/2KtawRR
from Dainik Bhaskar