70 फीसदी से अधिक प्योर गीला कचरा देने पर नगर निगम को मिलेगी रॉयल्टी

पटना नगर निगम की ओर से सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कार्यक्रम को लेकर अब नए सिरे से योजनाओं को तैयार किया जा रहा है। रामाचक बैरिया में कूड़ा के पहाड़ की बायोमाइनिंग कराने के साथ-साथ नए सिरे से होने वाले कूड़ा उत्पादन के सही निस्तारण की योजना तैयार कर दी है। इस प्रोजेक्ट को निजी एजेंसी के सहयोग से चलाया जा रहा है।

निजी एजेंसी की ओर से नगर निगम को प्रस्ताव दिया गया है कि अगर वे 70 फीसदी से अधिक प्योर गीला कचरा मुहैया कराते हैं तो उन्हें रॉयल्टी भी जाएगी। इससे निगम की आय भी बढ़ेगी। नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बताया कि कचरा से सीएनजी बनाने की योजना पर जल्द ही प्लांट लगाने की कार्रवाई शुरू करने वाले हैं।

दो स्थानों पर लगेगा सीएनजी प्लांट

नगर निगम की ओर से दो स्थानों पर सीएनजी प्लांट लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए रामाचक बैरिया व बाजार समिति बहादुरपुर में प्लांट लगाया जाएगा। बाजार समिति में बड़े पैमाने पर गीला कचरा निकलता है।

यहां पर 20 टन कचरा से सीएनजी बनाने का प्लांट लगेगा। वहीं, रामाचक बैरिया में 50 टन कचरा से सीएनजी बनाने का प्लांट लगाया जाएगा। अभी निजी एजेंसी को इन प्लांट के ऑपरेशन व मेंटनेंस की जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे प्लांट को लंबे समय तक चलाए रखने में मदद मिलेगी।

निगम में अभी नहीं है सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था

नगर निगम में अभी कूड़ा के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के नाम पर नगर निगम केवल कूड़ा का उठाव कर रामाचक बैरिया में डंप कर रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Municipal Corporation will get royalty for giving more than 70 percent pure wet waste
https://ift.tt/2WchwVo
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने