विस के पहली सत्र की समाप्ति के बाद रानीगंज पहुंचे विधायक का हुआ स्वागत

रानीगंज के जदयू विधायक अचमित ऋषिदेव बिहार विधानसभा का पहला सत्र के समाप्त होने के बाद सोमवार को रानीगंज विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। इस दौरान एनडीए गठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने विधायक का भव्य स्वागत किया। इसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ विस्टोरिया के गोदाम टोला पहुंचे जहां पर अगलगी की घटना में हाई टेंशन बिजली तार में झुलसकर विश्वनाथ सरदार की मौत पर उनके परिजनों से मिलकर गहरा दुःख जताया।

वहीं इस आगलगी की घटना में गंभीर रूप से झुलसी मृतक की आठ साल की पुत्री पूजा कुमारी का हाल भी जाना। उन्होंने आर्थिक मदद भी किया। सरकारी मदद नहीं मिलने की शिकायत मिलने पर मौके से ही विधायक ने रानीगंज बीडीओ अरविंद कुमार फोन कर जल्द सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
MLA arrived in Raniganj after the first session of the Vis concluded
https://ift.tt/3of4HFx
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने