दुकानदार से नशेड़ी का हुआ विवाद, बीच में आए युवक को मार दी गोली

मोजाहिदपुर के कामेला के पास सोमवार शाम साढ़े 6 बजे अपराधियों ने फल दुकानदार मो. खुर्शीद के बेटे मो. सरफराज (25) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। गाेली युवक के जांघ काे छेदते हुए निकल गई। जख्मी हालत में सरफराज को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने जख्मी को खतरे से बाहर बताया है।

सरफराज हुसैनपुर के शहबाजनगर का रहने वाला है। उसके पिता मो. खुर्शीद की तातारपुर चौक के पास फल की दुकान है। सरफराज ने गोली मारने का आरोप मोहल्ले के नशेड़ी टीपू और उसके दोस्तों पर लगाया है। घटना की जानकारी पाकर मोजाहिदपुर थानेदार राजेश झा, जमादार संजय सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

पुलिस काे अाशंका-युवक के हथियार से ही तो नहीं चली गोली

थानेदार का कहना है कि कामेला के पास गोली नहीं चली है। घटनास्थल कहीं और है। क्योंकि घटनास्थल के पास किसी ने कुछ नहीं बताया। पुलिस इस आशंका पर भी जांच कर रही है कि कहीं युवक के पास रखे हथियार से तो गोली नहीं चल गई। जबकि सरफराज का कहना है कि वह कामेला के पास मो. शेरू की दुकान में कुछ सामान लेने गया था।

दुकान पर पहले से टीपू और शेरू में विवाद हो रहा था। टीपू के हाथ में हथियार था और उसने दुकानदार पर उसे तान दिया था। दोनों के बीच सरफराज आ गया तो उसे गोली लग गई। दूसरी गोली चलाने के लिए टीपू ने ट्रिगर दबाया तो बुलेट पिस्टल में फंस गई। वारदात के बाद टीपू हथियार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने दुकानदार शेरू से घटना के बारे में जानकारी ली। मोहल्लेवासियों ने बताया कि वह नशे का आदी है। इस कारण अक्सर लोगों से उसका विवाद होते रहता है। बात-बात पर हथियार तान देता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गोली लगने से जख्मी सरफराज को इलाज के लिए ले जाते परिजन।
https://ift.tt/3abJnx5
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने