एनएचएआई पर ही संचालित होता है बस स्टैंड, नप प्रत्येक वर्ष वसूल करता हैं लाखों रुपए का टैक्स

अररिया जिला मुख्यालय का बस अड्डा बीते 12 वर्षों से एनएचआई के सड़क पर संचालित हो रहा है। लेकिन अररिया नगर प्रशासन प्रत्येक वर्ष बस अड्डा की डाक निकाल कर संवेदक से लाखों रुपए की टैक्स वसूल करते हैं। शहर के बीचोंबीच बस स्टैंड स्थित एनएच 57 के दोनों किनारे एनएचआई के सर्विस रोड पर बस, टैक्सी व टेम्पो आदि खड़ी की जाती है। इतना ही नहीं नगर प्रशासन प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों के लिए शेड, शौचालय व पीने के लिए शुद्ध पानी तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है।

इसका प्रमुख कारण है नगर परिषद के पास अपना कोई जमीन नहीं होना।जिसके कारण वाहन चालकों व यात्रियों को समस्या का समाना करना पड़ता है। एनएच के सर्विस रोड में जगह कम होने के कारण जब एक साथ दो तीन बस एक ही स्थान पर खड़ी हो जाती है तो आवागमन कर रहे छोटे-छोटे वाहन चालकों, दोपहिया वाहन चालक व पैदल यात्रा कर रहे लोगों को दुर्घटना होने का डर बना हुआ रहता है।

लेकिन नगर प्रशासन को सुविधा उपलब्ध कराने से कोई लेना देना नहीं है उन्हें तो संवेदक से प्रत्येक वर्ष सिर्फ टैक्स की राशि चाहिए। बांकी बस स्टैंड में यात्रियों को सुविधा मिल रहा है या नहीं या फिर टैक्स देने वाले वाहनों को सुविधा उपलब्ध हो रहा है कि नहीं इससे कोई लेना देना नहीं है।

वर्ष 2008 में एनएच-57 बनकर तैयार हुआ था, उस वक्त से अब तक जिला मुख्यालय की बस अड्डा एनएचआई के सर्विस रोड पर ही संचालित हो रहा है। एक ही समय में कई बड़ी वाहन खड़ी रहने के कारण दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना के भी शिकार हो चुके हैं। लेकिन इन 12 वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर प्रशासन अब तक बस अड्डा के लिए स्थान सुनिश्चित नहीं करवा पाया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bus stand operates on NHAI, NP charges tax of lakhs of rupees every year
https://ift.tt/3fZ2H1p
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने