केंद्रीय काली पूजा महासमिति के महासचिव रहे चिरंजीवी उर्फ धूरी यादव की हत्या मामले में गुरुवार को आरोपियों पर आरोपों का गठन (चार्ज फ्रेम) नहीं हो सका। एडीजे-4 दिनेश शर्मा के अवकाश पर होने की वजह से इस मामले में आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी।
अब 4 जनवरी को इस मामले में सुनवाई होगी। इधर, कोर्ट के आदेश के बाद जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अजय मिश्रा समेत तमाम आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में अदालत में लाया गया। जहां अगली तारीख पर सबों को आने के निर्देश दिए गए।
उधर, हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा हुए आरोपी भी कोर्ट आए और उन्हें भी लौटना पड़ा। बता दें कि धूरी की हत्या 4 नवंबर 2019 को उर्दू बाजार में हुई थी। इधर, मामले में जेल में बंद सोनम उर्फ जुल्फिकार की जमानत का मामला फिर फंस गया। साेनम की जमानत पर हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि जिस दिन चार्ज फ्रेम होगा। उसी दिन उसे 25 हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत दी जाए।
शूटर मिकाइल गांजा तस्करी में कोलकाता में धराया
धूरी यादव हत्याकांड में फरार आरोपी मिकाइल गांजा तस्करी में पिछले दिनों सियालदह स्टेशन पर 60 किलो गांजा के साथ लल्लू समेत तीन साथियों के साथ धराया है। अभी वह कोलकाता की जेल में है। हालांकि स्थानीय पुलिस ने जानकारी से इंकार किया है। धूरी हत्याकांड में मिकाइल का नाम शूटर के रूप में आया है। मिकाइल के आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस ने उसके घर की कुर्की-जब्ती की थी।
मिकाइल ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी लेकिन वहां भी उसे सरेंडर करने को कहा गया था। बावजूद इसके वह लोकल क्रिमिनल के संपर्क में रहा और कोलकाता के बुर्राबाजार में गांजे की तस्करी करता रहा। तातारपुर थानेदार ने बताया, उसके संबंध में जानकारी नहीं है। यदि वह सियालदह में पकड़ा गया है तो हमलोग कोलकाता पुलिस से जानकारी लेंगे और ट्रांजिट रिमांड पर भागलपुर लाने की कोशिश करेंगे।