छात्र संगठनों ने कॉलेज पर दिया धरना, नारेबाजी

छात्र संगठन ने छह सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को आरसी कॉलेज में एक दिवसीय धरना देकर प्रदर्शन किया। 

अध्यक्षता आइसा प्रखंड अध्यक्ष राेशन कुमार ने व संचालन छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। आइसा अध्यक्ष ने कहा, सकरा कॉलेज हमारी धरोहर है। इसे संभालना हम सबका दायित्व है। सरकार की नेशनल छात्रवृत्ति योजना व कन्या उत्थान योजना से वंचित छात्रों के लिए कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार है।

छात्र राजद के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा, बाहरी लोगों के कॉलेज में धड़ल्ले से प्रवेश करने से छात्राओं को कठिनाई हाेती है। यदि हमारी मांगें नहीं मानी गईं तो यह धरना अनशन में बदल जाएगा। स्नातक पार्ट-3 की छात्रा काजल कुमारी ने कहा, कॉलेज के रिक्त पदों पर जल्द बहाली हो, ताकि सुचारु रूप से पढ़ाई हो। कुंदन यादव ने कहा, कर्मियों को नियमित वेतन मिले और इन्हें नियमित की जाए। वहीं, प्राचार्य डॉ. शकुंतला कुमारी ने कहा, हमारे स्तर से कोई काम लंबित नहीं है। छात्र संघ की मांगों को अग्रसारित किया जाएगा।




मांगों को लेकर धरना देते छात्र।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने