छात्रों को बेहतर शिक्षा देने को ‘अभियान विश्वामित्र’







छात्रों को बेहतर शिक्षा देने को लेकर डीएम अमन समीर ने रविवार को अभियान विश्वामित्र का शुभारंभ किया। इसको लेकर जिले के एमपी हाई स्कूल में एक क्लास रूम को विशेष तरीके से तैयार किया गया है। जिसमें डिजीटल तकनीक से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने इसके उद्देश्यों पर सम्बोधित करते हुए कहा की वैसे लोग जो खाली समय में बच्चों को पढ़ाना चाहते हों।

वे वर्चुअल माध्यम से क्लास ले सकेंगे। वो भी बगैर यहां आए बेहतर जानकारी रखने वाले लोग, देश अथवा विदेश कहीं से भी बच्चों को पढ़ा सकते हैं। डीएम ने कहा कि फिलहाल यह कक्षा नौवीं व दसवीं के लिए शुरू हुई है। लेकिन, इसे बारहवीं तक आगे किया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को गांव-गांव तक ले जाने के लिए युवाओं एवं शिक्षकों से अपील की।

उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि सिर्फ इसी स्कूल में शिक्षा दी जा सकती है। आप चाहें तो अपने आस-पास के मुहल्ले में भी ऐसा कर सकते हैं। वहां एक जगह कमजोर वर्ग के बच्चों को एकत्र कर पढ़ा सकते हैं। उन्होंने कहा अगर मेरा यहां से ट्रांसफर हो गया। तब भी मैं इससे जुड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि अभियान विश्वामित्र को बेहतर और सार्थक बनाने के लिए पुस्तकदान, ई गुरु, संवाद जैसे प्रयास से जोड़ने की जरूरत है। इस दौरान डीडीसी योगेश कुमार सागर भी पहुंचे। जहां स्कूल के प्राचार्य विजय मिश्रा द्वारा उनका स्वागत किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समारोह को संबोधित करते डीएम।
https://ift.tt/3mi8nFj
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने