Munger Times
बिहार को एक और नए ग्रीनफील्ड सड़क की सौगात, मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन को मंजूरी जल्द ही निकलेगा टेंडर
बिहार के लोगों को एक नए ग्रीनफील्ड सड़क की सौगात मिलने वाली है। मुंगेर मिर्जाचौकी के बीच 125 किलोमीटर NH 80 का समानांतर बनने वाली यह सड़क फोरलेन होगी और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के रूप में इसे तैयार किया जाएगा।ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट का मतलब यह सड़क भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर होगी और इस सड़क के निर्माण के लिये कम से कम घरों को तोड़ा जाएगा।
अभी मुंगेर से मिर्जाचौकी के बीच मौजूद NH 80 मुंगेर जिले के नौवागढ़ी, बरियारपुर, घोरघट भागलपुर जिले के कमरगंज,सुल्तानगंज, मेहशी, अकबरनगर ,सबौर,घोघा जैसे भीड़भाड़ इलाके से गुजरती है।इस सड़क की वर्तमान चौड़ाई 7 मीटर से 9 मीटर तक है। घनी आबादी व अत्यधिक ट्रैफिक होने से जाम की समस्या बराबर बनी रहती है। भीड़भाड़ से बचने के लिये और रिहायशी इलाकों को कम से कम नुकसान पहुंचे इसके लिये इसे अलग एलाइनमेंट पर बनाया जाएगा।
नए सड़क का निर्माण पूरी तरह नए एलाइनमेंट से होगा इसके लिए नक्शा पारित हो चुका है।मुंगेर भागलपुर जिले के 89 गांवों के भूस्वामियों की जमीन का अधिग्रहण होना है।इस सड़क के लिए 60 मीटर यानि 196।8 फीट चौड़ी जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।जमीन के मुआवजे के लिए 300 करोड़ की राशि स्वीकृत हो चुकी है और फरवरी 2021 तक जमीन अधिग्रहण का लक्ष्य रखा गया है।
इस बीच टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी 18 दिसम्बर तक टेंडर निकाले जाएंगे। टेंडर तीन भागों में निकाला जाएगा।पहला पैकेज मुंगेर के मोहद्दीपुर से सुल्तानगंज, दूसरा पैकेज सुल्तानगंज से सबौर एवम तीसरा पैकेज सबौर से मिर्जाचौकी तक होगा।
यह सड़क मुंगेर के मोहद्दीपुर, सफियाबाद, गढ़ी रामपुर, बरियारपुर भागलपुर के गनगनियां, महेशी, अकबरनगर, भवनाथपुर होते हुये भागलपुर बाईपास में मिलेगी फिर वहां से सबौर होते हुए वाया घोघा मिर्जाचौकी चली जायेगी।
इस सड़क के बनने से झारखंड व बिहार के बीच आवागमन आसान व तेज़ हो जाएगा।मुंगेर में बने रेल सह सड़क पुल, सुल्तानगंज में निर्माणाधीन सड़क पुल, भागलपुर के विक्रमशिला सेतु व प्रस्तावित फोरलेन पुल तथा साहेबगंज मनियारी पुल से इस नए सड़क की कनेक्टिविटी होने से बिहार झारखंड का नार्थ बंगाल, सिक्किम व नार्थ ईस्ट का सीधा संपर्क हो जाएगा।