स्नातक पार्ट थ्री के गणित का पर्चा लीक में गाेपनीय शाखा के दो कर्मचारी दाेषी

स्नातक पार्ट थ्री के गणित के पर्चाें काे लीक करने के मामले में टीएमबीयू परीक्षा विभाग की गाेपनीय शाखा के कर्मचारी सुनील कुमार और सत्येन्द्र साह पर कार्रवाई हाेगी। जांच कमेटी ने सुनील कुमार काे पर्चा लीक करने का मुख्य और सत्येन्द्र कुमार काे सहयाेग करने का दाेषी पाया है। कमेटी की अनुसंशा पर परीक्षा नियंत्रक डाॅ. अरुण कुमार सिंह ने साेमवार काे दाेनाें से प्रभारी वीसी डाॅ. संजय कुमार चाैधरी के निर्देश पर शाेकाॅज पूछा है।

सुनील कुमार तृतीय वर्गीय और सत्येन्द्र साह चतुर्थ वर्गीय कर्मी है। दाेनाें काे 24 घंटे में जवाब देने काे कहा गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि 24 घंटे में जवाब नहीं मिला ताे दाेनाें कर्मियाें पर कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शाेकाॅज का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

2019 में भी स्नातक का पर्चा हुआ था लीक

2019 में भी जब स्नातक का पर्चा लीक हुआ था तब गाेपनीय शाखा के ही कर्मी दाेषी पाए गए थे। हालांकि तब दाे स्तर पर पर्चा लीक हुआ​​​​​​​ था। मुंगेर विश्वविद्यालय के बीआरएम काॅलेज केन्द्र पर प्रश्नपत्र का पैकेट परीक्षा से काफी पहले खुल गया था और जांच में पाया गया था कि उस पैकेट से एक प्रश्नपत्र निकाला गया था। दूसरी तरफ जांच में टीएमबीयू के परीक्षा विभाग की गाेपनीय शाखा के दाे कर्मियाें की भूमिका भी सामने आई थी। तत्कालीन प्राेवीसी डाॅ. रामयतन प्रसाद के निर्देश पर दाेनाें कर्मियाें काे दूसरे विभाग में भेज दिया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mathematics form of Graduation Part Three: Two staff members of the Gepable branch in the leak
https://ift.tt/3oMGHKc
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने