एनएमसीएच इमरजेन्सी के निकट जूनियर डाक्टर धरना पर बैठे रहे। इमरजेन्सी में सीनियर डॉक्टर मरीजों का उपचार किया गया। एनएमसीएच में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों की परेशानी कम नहीं हो रही है। मंगलवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर पर भीड़ रही। मरीजों में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अफरातफरी मची थी। बाढ़ से आए दिनेश्वर ने बताया कि अपने भाई को उपचार कराने आए हैं। रजिस्ट्रेशन अगर जल्दी नहीं हुई तो हो सकता है डॉक्टर साहब चले जाएं।
हाजीपुर से आए सरस्वती देवी ने कहा कि बेटी को इलाज कराने आई हूं, रजिस्ट्रेशन कराने में देर होने से उपचार तो हुआ, लेकिन एक्सरे नहीं हो सका। इसके लिए फिर कल आना होगा। धनरुआ से ऑटो रिजर्व कर आए रामचंद्र ने कहा कि बेटा को उपचार कराने पहुंचे है, ऑटो पर काफी देर बैठे रहने के बाद उपचार हुआ। परेशानी हो रही है। सरकार जल्दि इसका हल निकाले।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/2WRkVt7
from Dainik Bhaskar