एनडीए कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाएं कृषि बिल के फायदे : जयप्रकाश यादव

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत मिलने वाले वित्तीय लाभ की किस्त जारी की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बटन दबाकर नौ करोड़ से अधिक किसान लाभार्थियों के खातों में 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किया। इस मौके पर शनिवार को किसान चौपाल समारोह का आयोजन किया गया।

जिसमें विधायक जयप्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहकर पीएम मोदी के लाइव संबोधन को सुना। पीएम ने जहां किसानों से बातचीत में विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार किसान के साथ हर कदम पर खड़ी है।

इस मौके पर विधायक जयप्रकाश यादव, जिला संगठन प्रभारी खोखा चौधरी, जिला उपाध्यक्ष नवीन यादव, बीएओ विजय कुमार ठाकुर, कृषि समन्वयक मृत्युंजय सिंह, किसान सलाहकार अभिषेक भगत, प्रमोद देव, पवन सिंह प्रमोद यादव, रामानंद लालदेव, राजेंद्र यादव, अनंत सिंह, पिंटू यादव, बिट्टू यादव दादू, संजय राम, विनय सिंह समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NDA workers should reach people, benefits of agriculture bill: Jayprakash Yadav
https://ift.tt/2KTdQW4
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने