एनएमसीएच के जनरल सर्जरी ओटी में विगत शनिवार को आग लगने से कई उपकरणों में खराबी आ गई है, जिस कारण सोमवार को आधा दर्जन से अधिक ऑपरेशन टाल दिए गए। मशीनों की मरम्मत का काम चल रहा है। इसे ठीक होने के बाद ही ऑपरेशन शुरू हो सकेगा। शनिवार को जनरल सर्जरी ओटी में आग लगने से ओटी के कई उपकरण में खराबी आ गई है। इएनटी एवं ऑर्थो विभाग में भी बिजली के स्पार्क के कारण कुछ मशीनों में खराबी आई है।
इस कारण इएनटी एवं ऑर्थो विभाग में भी मरीजों के ऑपरेशन नहीं हो सका। विभाग के कर्मियों ने बताया कि यूपीएस, मॉनीटर ओटीलाइट, माइक्रोस्कोप, सेक्शन मशीन, एनेस्थेसिया की भी मशीन में खराबी आ गई है। इन मशीनों की मरम्मत कराई जा रही है। जब तक इन मशीनों को पूरी तरह से दुरुस्त नहीं कर लिया जाएगा तब तक ऑपरेशन बाधित रह सकता है।
सोमवार को इसकी मरम्मत के लिए अभियंता आए, लेकिन वोल्टेज अधिक रहने से मरम्मत में परेशानी हुई। हालांकि अस्पताल प्रशासन ने जल्द ही इसे ठीक करा ऑपरेशन शुरू कराने की बात कही है। इस संबंध में एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को जीएस ओटी में चिंगारी व धुआं निकलने से कुछ उपकरणों में खराबी आई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3mlnnSI
from Dainik Bhaskar