पथरा पंचायत के तेतरिया गांव निवासी परशुराम राय पिता स्वर्गीय ताले स्वर राय के द्वारा सोमवार को थाना को आवेदन देते हुए कहा है कि उनके रैयती जमीन करीबन 8 बीघा है, जो पूर्वजों से हम लोग जोत आवाद करते आ रहे हैं।
इस बार हम लोग धान का फसल लगाए थे, जिसमें पथरा गांव के घनश्याम मंडल पिता सुरेंद्र मंडल, वीरेंद्र मंडल, निरंजन मंडल के द्वारा करीबन 50 व्यक्ति एवं हथियार के बल पर खेत पर पहुंचकर 8 बीघा में लगे धान का फसल को जबरन कटवा कर घर ले गये, जब इसका विरोध किया गया तो इन लोगों के द्वारा सभी को हथियार दिखाते हुए बर्बाद करने की धमकी दी गई, जबकि इसकी सूचना 1 सप्ताह पूर्व थाना को दिया गया था।
इस मामले में प्रभारी थानाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर जमीन संबंधित कागजात का भी सत्यापन को लेकर मांगा गया था, लेकिन घनश्याम मंडल के जमीन संबंधित कागजात दिखाने को लेकर 1 सप्ताह का मोहलत लिया था, लेकिन जबरदस्ती खेत पर पहुंचकर फसल को अपने कब्जे में लेते हुए घर ले आया। वादी के द्वारा तीन के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष शंकर दयाल प्रभाकर के आवेदन के आलोक पर 3 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/2KQEn6l
from Dainik Bhaskar