जिला प्रशासन ने मिलावटी तेल बेचने के आरोप में आरएन अग्रवाल एंड संस पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। डीएम कुमार रवि के निर्देश पर गठित जांच टीम ने यह कार्रवाई की। इस टीम में शामिल कंपनी के अधिकारियों ने तेल का नमूना जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद पेट्रोल पंप के खिलाफ आगे की कार्रवाई होगी।
डीएम ने कहा कि पटना शहरी क्षेत्र में पेट्रोल पंप की जांच के लिए विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी रंजीत कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जांच टीम द्वारा सोमवार को बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के बांस घाट के पास स्थित आरएन अग्रवाल एंड संस पेट्रोल पंप की जांच की गई। इस दौरान अनियमितता पाई गई। जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर पेट्रोल पंप को अगले आदेश तक के लिए सील कर बंद करा दिया गया है।
मिलावटी खाद्य पदार्थों की भी होगी जांच
डीएम ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों की जांच करने के लिए 50 टीमें गठित गई हैं। इनमें जिलास्तरीय 21, अनुमंडलस्तरीय 6 और प्रखंड स्तरीय 23 टीमें शामिल हैं। जांच टीम को विभिन्न होटल, पेट्रोल पंप, दुकान, अस्पताल, पैक्स आदि जगहों पर जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा किसी भी तरह की गड़बड़ी का मामला पाए जाने कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3oLoZXA
from Dainik Bhaskar