शाॅर्ट सर्किट से पत्तल फैक्ट्री में लगी आग

धरहरवा पंचायत के हनुमान नगर गांव में एक पत्तल फैक्ट्री में शाॅर्ट सर्किट से साेमवार की देर रात आग लग गई। थोड़ी देर में ही धू-धू कर कच्चा माल समेत अन्य सामान जल कर नष्ट हाे गया। 

संचालक संजय राय ने सीओ को दिए गए आवेदन में बताया कि इस घटना में 55 लाख की संपत्ति का नुकसान हाे गया। पंसस कल्पना कुमारी व मुखिया पति प्रमोद पूर्वे ने बताया कि करीब दो घंटे तक ग्रामीणों व दमकल की चार गाड़ियों की सहायता से आग पर काबू पाया गया।

इधर, भीषण अग्निकांड में फायर अफसर ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। संचालक पर अग्निशमन विभाग से एनओसी लिए बिना फैक्ट्री चलाने की बात रिपाेर्ट में कही गई है। जांच अधिकारी ने यह भी कहा है कि फैक्ट्री में अग्नि सुरक्षा को लेकर इंतजाम नहीं था। अग्निशमन पदाधिकारी संतोष पांडेय ने बताया, संचालक ने विभाग से एनओसी नहीं लिया था।

देर रात अगलगी के बाद दो यूनिट मुजफ्फरपुर व दाे यूनिट सीतामढ़ी से दमकल को मंगाया गया था। अग्निशमन कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है। संचालक की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था। बुधवार को यह रिपोर्ट मुख्यालय और जिलाधिकारी को भेजी जाएगी।




औराई के हनुमान नगर की पत्तल फैक्ट्री में देर रात लगी आग।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने