अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। बैठक में जन वितरण प्रणाली को लेकर प्रखंडवार समीक्षा की गई। इसके अलावा पिछले बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने चर्चा की गई।
सदस्यों द्वारा बताया गया कि पूर्व के प्रस्ताव पर काम किया गया है और सुधार भी हुआ है। सदस्यों ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर राशनकार्ड के लिए आवेदन नहीं लिया जाता है। एसडीओ ने बीडीओ को आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन लेने के निर्देश दिए।
सदस्यों ने कहा कि इस बार कुछ जगहों पर खराब अनाज का वितरण किया गया है। इस पर एजीएम ने कहा कि खराब अनाज को वापस कर लिया गया है। एसडीओ ने एजीएम को निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में गोदाम से खराब अनाज का उठाव नहीं हो।
ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। चना की आपूर्ति नहीं होने के कारण कुछ लाभुकों के बीच वितरण नहीं हो पाया। बैठक में नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेमसागर सांसद प्रतिनिधि चंदेश्वर सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि संजय शर्मा, अशोक दादा, जिप सदस्य नंदनी सरकार, शबाना आजमी, उषा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल आदि मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/34RHzpp
from Dainik Bhaskar