दिन में रही हल्की धूप, शाम में हवा में घुली ठंडक, आज से हाे सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड

माैसम का मिजाज बदल रहा है। मंगलवार काे शहर में हल्की बारिश के आसार हैं। इससे ठंड बढ़ेगी। बारिश बुधवार काे भी हाे सकती है। माैसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बारिश के बाद ठंड का असर ज्यादा हाेगा और इस पूरे हफ्ते कनकनी भी बढ़ी रह सकती है। हालांकि साेमवार काे दिन में हल्की धूप खिलने से ठंड से थाेड़ी राहत मिली। लेकिन शाम ढलते ही हवा में ठंडक घुल गई। यह रात में थाेड़ी और बढ़ गई थी।

सुबह की शुरुआत भी काेहरे से हुई। उधर, दाे दिन पहले तक लाेग सर्दी के कारण गर्म कपड़ाें में लिपटे रहते थे। लेकिन साेमवार काे दिन के समय ज्यादातर लाेग हल्के गर्म कपड़ाें में दिखे। इस बीच साेमवार काे अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री मापा गया। माैसम वैज्ञानिक डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने बताया, मंगलवार काे तापमान में ज्यादा अंतर आने का अनुमान नहीं है। अधिकतम तापमान 24 से 24.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रह सकता है। बारिश हाेने पर न्यूनतम तापमान गिर सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Light sunshine in the day, cool breeze in the evening, rain may come from today, will increase cold
https://ift.tt/34c2UtB
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने