राइस मिल की जांच को पहुंचे एसएफसी के जिला प्रबंधक

बिहार राज्य खाद्य निगम जिला प्रबन्धक डॉ बीके प्रभाकर द्वारा राइस मिलों की जांच की गई। इस दौरान दुर्गा जी राइस मिल जयपुर, इटाढ़ी,पैक्स हरपुर जयपुर राइस मिल हरपुर जयपुर इटाढ़ी,लक्ष्मी नारायण राइस मिल कासिम पुर इंदौर,जय श्री महावीर राइस प्लांट धर्मपुरा इंदौर, शंकर जी राइस मिल बक्सड़ा इंदौर,दुर्गा राइस मिल हरपुर बसुधर बन्द पाया गया। इसके साथ ही जिला प्रबन्धक द्वारा इंदौर पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया गया।

गोदाम में रखे हुए खरीदे गए धान का नमी जांच की गई। धान में 16.70 नमी पाया गया है। शंकर राइस मिल बक्सड़ा में चावल की नमी 14.4 पाया गया है। उन्होंने इसको लेकर संबंधित अफसरों को डांट भी लगाई। बता दें कि सरकार द्वारा जिले को 1,50,000 एमटी धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को 15000 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है। किसानों को प्रखंड स्तर के सभी कृषि विभाग से संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मचारी गांव गांव जाकर किसानों को ने रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित करने की हिदायत दी है। इसके साथ ही सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं एटीएम व बीटीएम को प्रतिदिन 20 किसानों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इस लक्ष्य को 20 दिसंबर तक हर हाल में पूरा करने को कहा गया है। डॉ प्रभाकर ने बताया कि डीएम के नेतृत्व में धान अधिप्राप्ति के कार्य को तेज किया गया है। जिसे राइस मिलों में कुटाई के बाद एसएफसी बाजार समिति गोदाम में लिया जाएगा। धान अधिप्राप्ति एवं चावल लेने में बक्सर जिले में कोई समस्या नहीं है सभी किसानों को जिला प्रशासन के पहल पर विश्वास भी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SFC's District Manager reaches Rice Mill's investigation
https://ift.tt/34aLwFw
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने