गैरहाजिर डॉक्टरों और कर्मियों से मांगा स्पष्टीकरण

सोमवार को जिले के सभी छह अनुमंडलीय अस्पताल में उपस्थिति, दवा, जांच आदि की जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी 16 नवंबर से अनुपस्थित हैं। उनके अलावा अस्पताल से 5 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। वहीं, दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल के जन्म पंजीकरण कक्ष से दो कर्मी अनुपस्थित थे।

दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में ईसीजी मशीन नहीं थी। एक्सरे मशीन की देखरेख आउटसोर्सिंग से होती है। इसी तरह अन्य अस्पतालों में आउटसोर्सिंग से जांच की जा रही है। एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा ने मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान सात चिकित्सक, तीन जीएनएम, दो फर्मासिस्ट और दो एक्सरे टेक्नीशियन अनुपस्थित पाए गए।

एसडीओ सुमित कुमार ने बाढ़ अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पांच चिकित्सक डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. सत्येंद्र कुमार सतपाल, डाॅ. लताप्रभा, डाॅ. सद्दाम हुसैन वारसी व डाॅ. रियाज अनुपस्थित मिले। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मसौढ़ी में औचक निरीक्षण करते एसडीओ।
https://ift.tt/37jfR6D
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने