रेलवे की डेढ़ कट्ठा जमीन पर कब्जे को लेकर अपराधियों ने किसान को गोलियों से भून डाला। हमलावरों ने किसान को आठ गोलियां मारीं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में सोमवार की शाम करीब 7:00 की है। छह अपराधी किसान किशन मतवाला (55 वर्ष) घर पर पहुंचे और उन्हें चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद गोली चलानी शुरू कर दी।
किशन के सीने में तीन, पेट में दो, जांघ में दो और कमर में एक गोली लगी। वारदात के समय किशन दरवाजे पर कुर्सी पर बैठे हुए थे और उनका छोटा पुत्र हरिशंकर गाय दूह रहा था। हमलावरों ने उस पर भी गोली चलाई जो बाएं हाथ को छूते हुए निकल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर कटरिया स्टेशन होते हुए दक्षिण की ओर भाग निकले। जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस को इसकी सूचना दी तो पूरे परिवार को मौत के घाट उतार देंगे।
गांव में दो थानों की पुलिस कर रही है कैंप, छापेमारी जारी
सूचना पर रंगरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार राम पुलिस बल के साथ पहुंचे और परिजनाें से वारदात की जानकारी ली। कुछ देर बाद एसपी स्वप्नाजी मेश्राम के निर्देश पर गोपालपुर थानाध्यक्ष कुणाल आनंद चक्रवर्ती भी जवानाें के साथ पहुंचे। मृतक के बड़े पुत्र देवेंद्र कुमार ने गांव के ही सरोज यादव, अनिल यादव, महाराणा यादव, जयजय राम यादव, रोहित यादव और एक अज्ञात पर पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को आवेदन दिया है। गांव में दोनों थानों की पुलिस कैंप कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
आरोपियों ने जमीन खाली करने के लिए दी थी धमकी
किसान के बड़े पुत्र देवेंद्र ने बताया कि घर के बगल में डेढ़ कट्ठा रेलवे की जमीन पर वे बरसों से खेती करते हैं। इस पर कब्जा करने के लिए एक साल से गांव के सरोज यादव, अनिल यादव सहित अन्य आरोपी प्रयास कर रहे हैं। एक माह पहले उन्होंने जमीन खाली करने की धमकी दी थी। एक सप्ताह पूर्व आरोपियों ने रात एक बजे घर पर आकर धमकी दी थी कि अगर तुम जमीन खाली नहीं करोगे तो अंजाम बुरा होगा। एक साल पहले पंचायत हुई थी जिसमें पंचों ने जमीन पर पिता को खेती करने को कहा था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today https://ift.tt/3nmbygm
from Dainik Bhaskar