घोटाले के सृजनहार अमित कुमार और रजनी प्रिया की तीन जमीन और एक मकान जब्त

सीबीआई और सबौर अंचल प्रशासन ने 4 घंटे की कार्रवाई में सोमवार को सृजन के घोटालेबाज अमित कुमार और रजनी प्रिया की सबौर अंचल में आने वाली 6 में 4 संपत्ति जब्त की। फतेहपुर मौजा में रजनी प्रिया के नाम की दो जमीनें, फतेहपुर मौजा में अमित कुमार के नाम दो मंजिला मकान व सबौर मौजा में जमीन जब्त की गई। अमित की जमीन का इस्तेमाल किसान मवेशी रखने में कर रहे थे, जबकि उसके मकान में ताला लगा था। ताला तोड़ने वाले मिस्त्री के आने में देरी से यहां कार्रवाई में देरी हुई।

दोनों की 15 संपत्ति जब्त होनी है। अब तक जगदीशपुर अंचल में 6 व सबाैर में 4 संपति जब्त की गई। सबाैर अंचल में दाे और जब्ती मंगलवार काे हाेगी। अफसरों ने सबसे पहली कार्रवाई फतेहपुर माैजा में की। रजनी प्रिया के नाम 9.4093 डिसमिल जमीन पर बाउंड्री थी। दोपहर 1 बजे प्रशासन ने यहां जब्ती का बोर्ड लगा दिया।

इसके बाद आर्य टोला मोड़ पर एनएच किनारे 4.5 डिसमिल जमीन पर बना दो मंजिला मकान भी जब्त किया। यह अमित के नाम है। मकान में ताला लगा था। सीबीआई अफसर व प्रशासन की मौजूदगी में ताला तोड़ा और अफसर अंदर पहुंचे। दोपहर 3 बजे सरकारी ताला लगाकर सील कर दिया। इसके बाद टीम ने एनएच-80 से लगे रजनी प्रिया के नाम 2.852 डिसमिल परती जमीन भी जब्त की।

मवेशी हटाकर की जब्ती
सबाैर माैजा के बाबूपुर मोड़ में अमित कुमार की बाउंड्री की हुई 10.90 डिसमिल जमीन शाम 4 बजे जब्त की। इस पर स्थानीय किसान मवेशी रख रहे थे। प्रशासन ने जमीन खाली कराकर सील किया। फतेहपुर व आर्य टोला के पास की जमीन व मकान तीन संपत्ति का रिसीवर जीरोमाइल थानेदार व बाबूपुर मोड़ के पास की जमीन का रिसीवर सबौर थानेदार काे बनाया है। इस दौरान सबौर के प्रभारी सीओ प्रमोद पासवान, बीडीओ प्रतीक राज, जीरोमाइल व सबौर थानेदार मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीबीआई और स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने सबौर में आर्य टोला मोड़ के पास अमित कुमार के नाम बने घर का ताला तोड़ की जब्ती की कार्रवाई।
https://ift.tt/2WeTedd
from Dainik Bhaskar
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने