मायागंज अस्पताल में रिटायर प्राेफेसराें काे एचओडी बनाने का स्थायी डाॅक्टराें ने विराेध किया है। नए नियमाें के हवाला देकर प्राचार्य डाॅ. हेमंत कुमार सिन्हा ने 16 व 17 दिसंबर काे अनुबंध पर तैनात सात रिटायर्ड सीनियर डाॅक्टराें काे एचओडी बनाया था।
विराेध तब हुआ जब 31 दिसंबर काे एचओडी पद से रिटायर हाेने जा रहे डाॅ. विनय कुमार काे एक जनवरी से अनुबंध पर एचओडी बनाने की अधिसूचना जारी हुई। दर्जनभर डाॅक्टराें ने प्रधान सचिव व प्राचार्य काे लिखित शिकायत की है।
उन्होने कहा कि इससे हमारा मनोबल टूट रहा है। दुबारा अनुबंध पर तैनात हुए डॉ. आरके सिन्हा को पीजी शिशु रोग विभाग, डॉ. एसपी सिंह को ईएनटी, डॉ. डीपी सिंह को टीबी एंड चेस्ट, डॉ. नारायण सिन्हा को फिजियोलॉजी, डॉ. एसएन तिवारी को माइक्रोबॉयोलॉजी, डॉ. आरके मिश्रा काे पैथोलॉजी, डॉ. यूएस चौधरी को बॉयो केमेस्ट्री व डॉ. ऋचा आंगिक को दंत का एचअाेडी बनाया गया था।
कहा, ये लाेग प्राचार्य और अधीक्षक पर बनाते हैं दबाव
शिकायत करनेवालों में डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. राजकमल चौधरी, डॉ. एमएन झा, डॉ. अविलेष कुमार, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. मुकेश प्रसाद साह, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अंकुर प्रियदर्शी, डॉ. पीके यादव व डॉ. सत्येंद्र कुमार शामिल हैं। डॉक्टरों ने प्राचार्य से कहा है कि एचओडी नियमित रूप से बिहार सरकार के कमीशन द्वारा चयनित प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर के अतिरिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर को ही बनाया जाता था।
बिहार सरकार स्वास्थ्य सेवा नियमावली में नियमित शिक्षक के रहते नियोजित वृद्ध शिक्षकों को एचओडी नहीं बनाया जा सकता है। जिन्हें दुबारा माैका दिया गया है वे स्टूडेंटाें के पढ़ाने-लिखाने में रुचि भी नहीं लेते हैं।
कोरोना काल में भी इनकी सहभागिता शून्य रही। सीनियर होने के चलते ये लाेग प्राचार्य एवं अधीक्षक पर दबाव बनाते हैं। वहीं डाॅ. आरके सिन्हा ने कहा है कि जब विभाग में पढ़ाई-लिखाई अच्छी नहीं हाेने लगी और जूनियराें पर सीनियराें का कंट्राेल नहीं हुआ ताे सरकार के पास गलत फीडबैक गया। इसी आधार पर सरकार ने यह निर्णय लिया। अब ताे बिहार आईएमए ने भी सरकार के इस निर्णय काे सही ठहराया है।
मेरा निजी मंतव्य नहीं है, सरकार के निर्देश का पालन किया
मैंने सरकार के निर्देश का पालन किया है। इसमें मेरा निजी मंतव्य नहीं है। जाे नियम था, उसके आधार पर हमने अनुबंध पर कार्यरत सीनियराें काे एचओडी बनाया है।
डाॅ. हेमंत कुमार सिन्हा, प्राचार्य