कोई टाइटल नहीं

Munger Times 

 अंतरराष्ट्रीय शूटर वर्तिका सिंह ने संघ  के मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी उनके सहयोगियों पर  भ्रष्टाचार  का  आरोप लगाया। शूटर वर्तिका  सिंह ने ईरानी के खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट मरण एक शिकायत दर्ज की है। वर्तिका सिंह ने कहा है की इन आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और  माननीय प्रधानमंत्री मोदी ,उत्तरप्रदेश के सीएम योगी  तथा भाजपा की छवि ख़राब करने की कोशिश की है।

अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी की शह पर उनके करीबियों ने केंद्रीय महिला आयोग के सदस्य पद का फर्जी लेटर जारी कर किया।  पहले बड़ी-बड़ी बातें कर अंतरार्ष्ट्रीय शूटर को गुमराह किया गया, फिर पद पर बिठाने का एक करोड़ रेट बताकर वर्तिका की अच्छी प्रोफाइल होने की बात कहकर 25 लाख रुपये की डिमांड हुई।  

प्रतापगढ़ जिले की रहने वाली  वर्तिका का आरोप है कि स्मृति ईरानी के करीबी ने वर्तिका से सोशल साइट पर लूज-टॉक की. लूज-टॉक व रुपयों की डिमांड की बात का विरोध कर वर्तिका ने भ्रष्टाचार का खेल उजागर कर देने की चेतावनी भी दी थी. इससे बौखला कर स्मृति ईरानी के करीबी व सह आरोपी विजय गुप्ता ने मुसाफिरखाना थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया था.



हालांकि, अभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके करीबियों की ओर से पूरे मामले पर कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने